Home

प्यारे किसान दोस्तों आज हम अपनी इस लेख में आपके किसान रजिस्ट्रेशन के बारे में बताएँगे जैसा की आप सभी जानते है की कृषि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के साथ साथ पुरे देश की रीढ़ की हड्डी कही जाती है इसलिए सरकार किसान भाईयो की कई प्रकार से मदद कर रही है यदि आप किसान है या किसान परिवार से संबंधित है तो आप सरकार के द्वारा दी जाने वाली अनेक प्रकार की सरकारी  सुविधाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसान पंजीकरण करवाना होगा upagriculture com किसान पंजीकरण के लिए प्रत्येक राज्य सरकार ने अपनी अलग अलग वेबसाइट पोर्टल बनाया है जिसमे किसान जाकर अपना किसान रजिस्ट्रेशन  kisan रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ।

UP Agriculture Registration किसान रजिस्ट्रेशन क्या है 2021

यदि आप किसान है या फिर आप एक किसान परिवार से संबंधित है तो आप सरकार के द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनाए या सुविधाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपना किसान पंजीकरण करवाना अनिवार्य है किसान अपना पंजीकरण करवा सके इसके लिए सरकार ने upAgriculture, upagriculture com, up  agriculture registration page kisan registration  की शुरुआत की गयी है केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा किसानो के लिए बहुत सी योजनाए चलायी गयी है

Upagriculture com

परन्तु इन सभी योजनाओ का लाभ ऐसे किसान नहीं प्राप्त कर सकते है जो अपना किसान पंजीकरण नहीं करवाए है यानी जिन किसान भाईयो ने अपना  kisan Registration नहीं करवाए है किसानो के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको किसान पंजीकरण  upagriculture  registration page पर जाकर करवा ले ।

DBT Agriculture India up agriculture क्या है

DBT का फूल फॉर्म

Direct Benefit Transfer

भारत सरकार के द्वारा किसानो के लिए बहुत सारी योजनाए शुरू की है जिससे किसानो को फायदा हो सके भारत सरकार द्वारा जो किसान के योजनाए चलायी जाती है उन सब योजनाओ का संचालन DBT Agriculture Department की देख रेख में किया जाता है एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का मुख्य काम किसानो के खाते में पैसो को भेजना और DBT Agriculture Department website पर किसान रजिस्ट्रेशन होता है जिससे किसान भाईयो की पहचान हो सके DBT Agriculture India  यह वैसे तो केंद्र सरकार की योजना है परन्तु  DBT Agriculture के अंतर्गत राज्य सरकार के अलग अलग  DBT Agriculture Portal बनाये गए है जैसे आप समझ लीजिये की विहार के लिए  DBT Agriculture Vihar  वैसे ही उत्तर प्रदेश के लिए DBT Agriculture Uttar Pradesh है ऐसे ही अलग अलग राज्यों के लिए  DBT Agriculture Portal भी अलग अलग बनाये गए है तथा उनका लिंक भी अलग होता है ।

DBT Agriculture के लाभ

  • Direct Benefit Transfer Agriculture के अंतर्गत किसान भाई बहुत से काम एक ही जगह पर कर सकते है
  • कृषि DBT Portal हर राज्य के लिए अलग अलग बनाया गया है
  • आपको इस बात का ध्यान रहे की आप किस राज्य के है और आपको उसी राज्य के डीबीटी पोर्टल की सभी जानकारी लेनी होती है
  • यदि आप उत्तर प्रदेश के किसान है तो आपको डीबीटी एग्रीकल्चर उत्तर प्रदेश की जानकारी लेनी होगी
  • हम आपको उत्तर प्रदेश के किसान भाईयों को एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की सभी जानकारी देंगे

इसे भी पढ़े- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

UP Agriculture Farmer Registration Scheme  उत्तर प्रदेश कृषि किसान रजिस्ट्रेशन योजना का Highlight

योजना का नाम UP Agriculture
शुरू किया गया कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा
लाभार्थी राज्य के सभी किसान
लाभ किसान को सर्कार द्वारा शुरू की गयी सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना
उद्देस्य राज्य का कोई भी किसान सरकारी योजनाओ से वंचित न रहे
स्टेटस UP Former Registration
राज्य Uttar Pradesh

पंजीकृत किसान होने के फायदे  Benefits of Kisan Registration

किसान रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको बहुत सारी सरकारी योजनाओ का फायदा होगा यह फायदा आपको राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार दोनों कीतरफ से दिया जायेगा परन्तु आपका किसान रजिस्ट्रेशन हुआ हो तब आप इन सब योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है और आप एक पंजीकृत किसान हो जायेंगे ।

Agriculture Kisan रजिस्ट्रेशन के फायदे

  • यदि आप का एग्रीकल्चर किसान रजिस्ट्रेशन हुआ हो तो आपको राज्य सरकार को पता चल जाता है की आप एक किसान है की नहीं
  • किसानो को केंद्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त होने लगता है
  • और यहाँ तक की किसानो के पास सीधा लाभ पहुंचने लगता है
  • पंजीकृत किसान होने के बाद आपको  Upagriculture.com के माध्यम से किसानो के खाते में योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाती है
  • आगामी योजनाओ में पंजीकृत किसानो को प्राथमिकता दी जाती है
  • अगर आप पंजीकृत किसान है तो आप फसल के बर्बादी पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है

सुझाव एवं शिकायत

Upagriculture  com के माध्यम से किसानो को अगर किसी भी प्रकार की समस्या या कोई परेशानी है तो उसके ऊपर सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकता है ऐसा ऑप्शन दिया जाता है और भी बहुत सारे ऐसे लाभ है जो आपका किसान रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद यूपी एग्रीकल्चर के आधिकारिक बेवसाइट upagriculture.com के माध्यम से दी जाती है ।

इसे भी पढ़े- उत्तर प्रदेश कर्ज माफ़ी योजना

यूपी एग्रीकल्चर किसान पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज  Required Document for Kisan Registration

जब आप किसान रजिस्ट्रेशन  kisan Registration करवाने जाए तो आप ये जरुरी दस्तावेज / कागजात जरूर लेकर जाए

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर जिसमे आपके पास एक ओटीपी जायेगा
  • बैंक खाता का विवरण
  • किसान की निजी जानकारी और जमीन का कोड यानी खतौनी या खसरा नंबर आप जमीन का दस्तावेज जरूर ले जाए

How to Online Farmer Registration किसान पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे

यदि आप  उत्तर प्रदेश के किसान है तथा आपने अपने सभी जानकारी तथा जरुरी दस्तावेज तैयार कर ली है तो आप किसान रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन / अप्लाई  upagriculture.com81  की वेबसाइट पर कर सकते है

Kisan Registration Upagriculture  ऑनलाइन करने की पूरी प्रक्रिया –

  • सबसे पहले आप यूपी एग्रीकल्चर की अधिकाकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • upagriculture.com81 पर जाते ही आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार का होगा

upagriculture com

  • upagriculture.com के होम पेज पर जाए जिसमे आपको सबसे ऊपर पंजीकरण करने का लिंक दिखयी देगा
  • जैसे ही आप पंजीकरण करे पर क्लिक करेंगे और आपके सामने किसान पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा
  • फॉर्म में आपको अपनी सभी डिटेल भरना होगा
  • किसान का बैंक अकाउंट का जानकारी भी दर्ज करनी होगी बैंक अकाउंट में आपको अपना बैंक अकाउंट का नंबर और आईएफएससी कोड के साथ साथ आधार कार्ड संख्या भी भरना होगा
  • किसान पंजीकरण फॉर्म में आप जीतनी भी जानकारी पूछी जाती है आपको सभी जानकारी सावधनीपूर्वक दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले एक बार फॉर्म को फिर से चेक कर ले
  • आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर ले
  • फाइनल सबमिट करते ही आपको किसान पंजीकरण के तहत एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा इस नंबर को आप सुरक्षित रख ले क्योकि यही संख्या आपकी पंजीकृत किसान संख्या है ऐसी के तहत आपको सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा
  • अब आपका किसान पंजीकरण  Agriculture Department India के तहत upagriculture com  में हो चूका है अब आपको सरकार द्वारा चलायी गयी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त होगा ।

पंजीकरण तथा DBT  हेल्पलाइन नंबर -7235090578

ईमेल Email–[email protected]

upagriculture com  पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सेवाएं –

यूपी किसान पंजीकरण करने के बाद आप एक किसान के रूप में रजिस्टर हो जाते है और आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवाएं प्रदान की जाती है हम आपको upagriculture.com में कौन कौन सी सेवाएं दी जाती है हम आपको निचे बता रहे है आप मेरे लेख के साथ बने रहिये ।

  1. किसान पंजीकरण
  2. पंजीकरण का रिपोर्ट
  3. पंजीकरण का ग्राफ
  4. किसान सहायता
  5. सुझाव एवं शिकायते
  6. कृषको हेतु सुविधाएं एवं अनुदान
  7. लाभ विवरण हेतु चयनित कृषक
  8. अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जाने
  9. लाभार्थी की सूचि
  10. सफलता की कहानी
  11. सूखा राहत प्रगति
  12. पंजीकरण की प्रगति
  13. कहाँ किसको क्या लाभ मिला
  14. महत्वपूर्ण योजनाओ में लाभ विवरण
  15. किसानो के लिए नवीन अपडेट
  16. अन्य सूचनाएं

[UPagriculture com] UPagriculture Status Check

अगर आप अपना पंजीकरण Registration upagriculture com के तहत  कर देते है और आपको किसी प्रकार के स्थिति की जानकारी चाहिए तो आप यूपी एग्रीकल्चर की स्थिति भी ऑनलाइन चेक कर सकते है ।

Up Kisan Agriculture Status Check 2021  यूपी किसान पंजीकरण की स्थिति कैसे चेक करे

  • आपको सबसे पहले यूपी एग्रीकल्चर के आधिकारिक वेबसाइट पर  upagriculture.com पर जानी होगी
  • upagriculture.com पर जाते ही आपको स्थिति जांच करने के लिंक देखने को मिल जायेगा
  • फिर आपको वहाँ पर एक ऑप्शन पंजीकरण की प्रगति देखने को मिलेगा  यूपी एग्रीकल्चर स्थिति की जानकारी देखने के लिए पंजीकरण की प्रगति पर क्लिक करना होगा
  • अब यहाँ पर अपना किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करना पड़ेगा
  • फिर आप अपने आवेदन की स्थिति यूपी एग्रीकल्चर स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है

इसे भी पढ़े- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2021

यूपी एग्रीकल्चर अनुदान भेजने की स्थिति कैसे जाने

यदि आप कृषि अनुदान के लिए आवेदन किया है तो और आप अपना अनुदान जानना चाहते है तो आप निचे की पूरी प्रक्रिया को फॉलो करिये तथा आप मेरे लेख के साथ बने रहिये

  • आपको सबसे पहले यूपी एग्रीकल्चर की आधकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • और उसके बाद होम पेज पर अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जाने ऑप्शन पर आप क्लिक करे
  • अब आपको अगले पेज में आपको कुछ डिटेल भरना होगा जैसे आपका जनपद , ब्लाक , किसान पंजीकरण संख्या आदि फिर आपको खोजे पर क्लिक करना होगा
  • इस प्रकार से आप अपने अनुदान की प्रगति को जान सकते है

UP Kisan Panjikaran पंजीकरण संख्या कैसे जाने –

यदि आप अपना किसान पंजीकरण संख्या भूल गए है तो आप उसे फिर से निकाल सकते है आप मेरे द्वारा बताये गए स्टेप को फॉलो करे जिससे आप अपना किसान पंजीकरण संख्या आसानी से जान सकते है निचे पूरी प्रक्रिया दी गयी है

  1. सबसे पहले आप इसके लिए यूपी एग्रीकल्चर के आधकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2. अब आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको इसमें अपना पंजीकरण नंबर जाने ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  3. उसके बाद अगले पेज में आपको अपना पंजीकरण नंबर जाने लिंक पर क्लिक करना होगा
  4. अगले पेज में आपको कुछ जानकारी जैसे जनपद , ब्लाक , किसान आईडी , मोबाइल नंबर , खाता संख्या भरना होगा
  5. आप सभी जानकारी भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा
  6. उसके बाद आपके सामने सभी डिटेल्स दिखने लगेंगी

कृषको हेतु सुविधाएं एवं अनुदान

  • सामन्य धान एवं गेहू बीज की चयनित किस्म के प्रजातियों पर 2 रूपए से 14 रूपए प्रति किलो तक अनुदान दलहनी बीजो पर 40 से 50 रूपए प्रति किलो और तिलहनी बीजो पर 33 से 40 रूपए प्रति किलो अनुदान
  • संकर धान पर 130 रूपए प्रति किलो तक तथा संकर मक्का  व संकर ज्वार पर 100 रूपए प्रति किलो तक अनुदान
  • कृषि रक्षा रसायनो पर 50 प्रतिशत का अनुदान
  • बखारी पर 50 प्रतिशत अनुदान
  • जिंक सल्फेट पर 50 प्रतिशत अनुदान
  • जिप्सम पर 75 प्रतिशत अनुदान
  • माइक्रो न्यूट्रियंट पर 50 प्रतिशत अनुदान
  • बेरोजगार कृषि स्नातकों के लिए एग्री जक्शन योजना
  • किसानो के ज्ञानवर्धन के लिए प्रदेश के अंदर तथा बहार प्रशिक्षण  एवं भ्रमण की योजना
  • स्प्रिंकलर सेट पर 90 प्रतिशत अनुदान
  • कृषि यंत्रो पर 20 से 50 प्रतिशत तक अनुदान
  • कस्टम हायरिंक सेंटर पर 40 प्रतिशत तथा फ़ार्मिंक मशीनरी बैंक पर 80 प्रतिशत अनुदान
  • 2 और 3 हार्स पावर के सोलर पम्प पर 70 प्रतिशत तथा 5 हार्स पावर के सोलर पम्प पर 40 प्रतिशत अनुदान

यूपी किसान पोर्टल के माध्यम से शिकायत कैसे दर्ज करे

यदि आप किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाना चाहते है तो आप निचे बताई गयी प्रक्रिया को फलो करे जिससे आपके द्वारा उत्तर प्रदेश कृषि विभाग में शिकायत दर्ज हो सके

  • सबसे पाहे आपको यूपी एग्रीकल्चर के आधिकारिक वेबसाइट पर जान होगा
  • अब आपको होम पेज पर आपको सुझाव एवं शिकायत वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब अगले पेज में कई प्रकार के ऑप्शन आएंगे लेकिन आपको किसानो से संबंधित वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपना  जानकारी के बारे में कम्प्लेन भरना होगा
  • फिर आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा

इस तरह से आपका शिकायत उत्तर प्रदेश की किसान विभग के पास आसानी से शिकायत पहुंच जायेगा  यह बहुत ही अच्छा विकल्प है जिससे आप घर बैठे ही अपनी परेशानी बता सकते है और ऐसे सरकार आपकी मदद भी करेगी

इसे भी पढ़े- प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना 2021

उद्यान विभाग की योजना हेतु पंजीकरण

  • उद्यान विभाग योजना के लिए सब से पहले आपको यूपी एग्रीकल्चर UPagriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको पंजीकरण करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब एक न्य पेज खुलेगा इस पेज में आपको उड़ान विभाग की योजना हेतु सेक्शन में जाना होगा फिर उसके बाद आप अपना ऑनलाइन पंजीकरण करे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपके सामने एक पेज खुल के आएगा जिसमे आपको अपनी पूरी डिटेल्स भरना होगा
  • उसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक न्य पेज खुल के आएगा जिसमे आपको कुछ डिटेल भरना होगा
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट बार्न पर क्लिक कर दे
  • अब आपका उधान विभाग में पंजीकरण हो जाता है

UP DBT upagriculture com District wise List 2021

  • बलरामपुर
  • अलीग़ढ
  • प्रयागराज
  • आम्बेडकर नगर
  • अमरोहा
  • बाँदा जिला
  • आजमग़ढ
  • बहरैच 
  • बलिया
  • बस्ती
  • बाराबंकी
  • आगरा
  • बिजनौर
  • हाथरस
  • चंदौली
  • चित्रकोट
  • डोरिया शामली
  • बागपत
  • वाराणसी
  • अमेठी
  • अल्ल्हाबाद
  • सुल्तानपुर
  • सोनभद्र
  • उन्नव

सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न upagriculture com

 

️ मैं अपना किसान पंजीकरण संख्या कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

किसान किसान कॉल सेंटर (केसीसी) को टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 के माध्यम से कॉल कर सकते हैं। किसान कॉल सेंटर एजेंट द्वारा किसान कॉल सेंटर में किसानों का पंजीकरण किया जाता है जो किसान ज्ञान प्रबंधन प्रणाली (केकेएमएस) में किसान के व्यक्तिगत विवरण दर्ज करता है।

किसान रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश लिस्ट

अगर किसान को किसान रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश UP Agriculture Rejistraion लिस्ट देखना है तो आपको कुछ डिटेल्स फील करना होगा जैसे- जनपद, ब्लॉक कृषक, किसान आई डी, मोबाइल, खाता संख्या उसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना होगा

यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम किसान सहायता

यूपी एग्रीकल्चर डाट कांम किसने सहायता हेल्प लाइन नंबर -7235090578 एंड मेल ID-  [email protected]