कपिला पशु आहार (kapila Pashu Aahar) इसके फायदे क्या है और डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

हेलो किसान दोस्तों मै आज आपको कपिला पशुआहार के बारे में पूरी जानकारी दूंगा जैसे कपिला पशुआहार क्या है , कपिला पशुआहार से क्या फायदा है , कपिला पशु आहार की कीमत क्या है , kapila Pashu Aahar के कंटेंट नंबर क्या है , कपिला पशुआहार के एजेंसी के बारे में तथा कपिला पशुआहार से कृषि उद्योग कैसे कर सकते है आदि सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी यदि आप कपिला पशुआहार के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है तो आप लेख को पूरा पढ़े ।

आपको बता दे के कपिला पशुआहार अपने आप में एक विशेष ब्रांड है आईये जानते है कपिला पशुआहार के बारे में –  जैसा की आप जानते है की कपिला पशु आहार (Kapila Pashu Aahar) का मुख्यालय कानपूर में स्थापित हे ।  जिनका प्रमुख्य उद्देश्य यह है की उच्य गुणवत्ता के उत्पाद बनाना । यह अपने उत्पाद को स्थानीय किसानो और उत्पादकों से लेकर ही बनाते हे जिसमे शुध्दता का विशेष धयान रखा जाता हे।

यदि आप पहले से ही किसी अन्य प्रकार के ब्रांड का पशुआहार उपयोग में ले रहे होंगे इन और उनका फायदा नहीं दिख रहा है तो आप तथा आप पशु आहार से आप पूरी तरह से संतुष्ट नहीं ह तो आप एक बार kapila Pashu Aahar को उपयोग में लेकर देख सकते हे की ये किस प्रकार का फायदा दे रहा है बहुत से भारतीय किसान कपिला पशुआहार का उपयोग कर रहे है और उनको फायदा भी हो रहा है तथा उनको किसी भी प्रकार से कपिला पशुआहर से कोई शिकायत नहीं है ।

कपिला पशुआहार को इसलिए सब किसान भाईयो पसंद करते है क्योकि यह पशुओ के अच्छे पोषण विकास के लिये कपिला पशु आहार उत्तम हैऔर रोग प्रतिरोधक श्रमता को बढ़ाता है पशुओ की ब्याथ की संख्या और उम्र भी बढ़ाता है । यह गाय , भैंस  जैसे पशुओ में दूध की क्षमता ( मात्रा ) को बढ़ाने में किया जाता है ।

kapila Pashu Aahar के मुख्य घटक –

Table of Contents

Kapila Pashu Aahar में उपयोग में आने वाले मुख्य घटक –

  • मक्का, बाजरा
  •  तेल युक्त एवं तेल रहित चावल की पालिश
  •  मूंगफली, सोयाबीन, तिल्ली, सरसों, सूरजमुखी की खली
  •  खनिज लवण, नमक, विटामिन तथा गुड़ की राब ।

kapila Pashu Aahar को पशुपालको को क्या फायदा होता है –

कपिला पशु आहार पशुओ को खिलने से पशुपालको को बहुत से लाभ होता है जैसे की –

कपिला पशुआहार सम्पूर्ण संतुलित होने से कपिला पशु आहार पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है और अन्य पशु आहारों (खली चुनी) से सस्ता होने से दूध की प्रति लीटर लागत को कम करता है।

पशुओं का ऋतु चक्र नियमित होकर पशु समय पर गाभिन होते हैं।
पशुओं को बीमारियों से बचाने के शक्ति बढ़ाकर उन्हें स्वस्थ रखता है।
सम्पूर्ण संतुलित होने से आर्थिक दृष्टि से सस्ता पड़ता है।
कपिला पशु आहार में नमक पर्याप्त मात्रा में होता है इसलिए अलग से नमक देने की आवश्यकता नहीं है।

कपिला पशु आहार कीमत | Kapila Pashu Aahar Price 2021-22

कपिला पशु आहार के  बाजार में  अनेक प्रकार के पैकेट उपलबध है तथा उनके प्राइस भी अलग- अलग है और इनकी कवालिटी के अनुसार से इसके बाजार में प्राइस तय किये गए है

कपिला पशु आहार के ब्रांड कौन कौन से है –

Kapila Pashu Aahar से पशुओ में दूध की मात्रा बढ़ती है ।स्वाद बेहतर होता है और वशा ( fett ) की मात्रा बढ़ती है। यह अलग अलग पेकिंग में उपलब्ध कराई जाती यही । जिन्हे विशेष आवश्यकता की पूर्ति के अनुशार तैयार किया जाता है । जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद कर उपयोग में ले सकते है । kapila Pashu Aahar के ब्रांडो के नाम निचे दिया गया है जो की कुछ इस प्रकार के है –

kapila Pashu Aahar

1. Kapila Buffalo  Special-

वजन – 25 किग्रा बैग और 50 किग्रा बैग, बाजार मे उपलब्ध है ।

बफेलो स्पेशल (Buffalo special)- 

एक ऐसा पशु आहार है, जिसमें प्राकृतिक दूध के लिए मूल रूप से वसा और प्रोटीन के स्त्रोत को संग्रहित किया जाता है यह कपिला पशुआहार का मुख्य ब्रांड है ।Buffalo special में पशुओ मे जरूरी पोषक तत्वो की भरपूर मात्रा उपलब्ध है ।बफेलो स्पेशल आहार उत्पाद की किमत भी बहुत कम है, यह मार्केट में उपलब्ध है जो की किसानो या पशुपालको को आसानी से मिल जाती है । तथा अन्य पशुआहार के मुकाबले में जो सभी किसानों को उचित रेट में मिल जाता है ।

 2.Kapila dairy special -by pass

बेग वजन – 25 kg  बेग , 50 kg- बेग में उपलब्ध –

Kapila dairy special -by pass – वसा और प्रोटीन को बढ़ाने के लिये इस पशु पोषण में प्रोटीन और वसा की मात्रा को खनिज और प्राकृतिक रूप में लिया गया है । जोकि एक विशेष प्रकार से उत्तम मन जाताहै । Dairy Special में फेट की मात्रा 3.5 प्रतिशत और क्रूड प्रोटीन और अन्य खनिजों की मात्रा 22 से 25 प्रतिशत के लगभग ली गयी है जो बहुत ही अच्छी  है । विदेशी नस्ल  की सभी तरह की गायो के लिए कपिला पशु आहार का dairy special ब्रांड बहुत ही अच्छा है  दूध की अधिक मात्रा लेने  के लिये कपिला पशु आहार को डेयरी वालो के लिए बहुत ही अच्छा उत्पाद है ।

3.Uttam pallet – super brand

बेग का वजन – 25 kg का बेग , 50 kg का बेग में उपलब्ध –

Uttam Pallet – Super Brand

यह पशु आहार 10 लीटर दूध देने वाले पशु के लिए बनाया गया है इसमें फेट की मात्रा -2.5 प्रतिशत और क्रूड प्रोटीन की मात्रा 18 से 20 प्रतिशत के लगभग है ।और इसमें 75 प्रतिशत पाचन आहार होता है । फीड में 8 प्रतिशत क्रूड फाइबर होता है । uttam pallet – super brand भारतीय देशी पशुओ के लिए बहुत ही अच्छा है । इसे भारतीय पशुपालक और डेयरी पालन करने वाले के लिए विशेष तैयार किया गय है जिससे इन सभी को बहुत ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके । तथा भारतीय किसानो को अधिक लाभ मिल सके ।

 4. Santulit pallet-balance  या Uttam pallet -balance  

बेग का वजन – 25 kg का बेग , 50 kg का बेग में उपलब्ध –

Santulit pallet-balance  या Uttam pallet -balance  –

Santulit pallet-balance  या Uttam pallet -balance  में  क्रूड प्रोटीन 16 से 18 प्रतिशत,और फेट 2 प्रतिशत  कैल्शियम-8 प्रतिशत , फास्फोरस – 5 प्रतिशत , और पाचन तत्व – 70 प्रतिशत , बाकि में अन्य खनिज और विटामिन तत्व होता  है । इस पशु पोषण उत्पाद को 5 किलो दूध देने वाले पशु के लिये बनाया गया है । यह उत्पाद भी पैलेट और मैस दोनों ही रूपों में आप प्राप्त कर सकते है ।

 5. kapila hi pro

Kpila hi pro उत्पाद पूरी तरह natural उत्पाद से बना होता है । इस उत्पाद में सही मात्रा में प्रोटीन और वशा होती है । जिसकी मात्रा ( 24 % और  4 %  ) जो राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय मानकों के अनुरूप  है  जिससे यह सभी तरह के पशुओ की दूध की मात्रा  बढ़ाने में और पशुओ को स्वास्थ्य रखने में सहायक है । यह कपिला पशुआहार का मुख्य ब्रांड है ।

यह कपिला पशुआहार के टॉप 5 ब्रांड है जो की कुछ इस प्रकार है –

  •  kpila Buffalo special
  • Kapila dairy special -by pass
  • uttam pallet – super brand
  • Santulit pallet-balance  या Uttam pallet -balance 
  •  Kpila hi pro

कपिला पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है | Kapila Pashu Aahar Dealership

जैसा की आप जानते है की सभी कम्पनिया अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए कई प्रकार के प्रोग्राम करते है उन्ही कम्पनियो में से एक कपिला पशुआहार कम्पनी है जो देश की अन्य कंपनियों की तरह  भी अपना नेटवर्क बढ़ाना चाहती है। कपिला पशुआहार कम्पनी भी डिस्ट्रीब्यूटरशिप देती है जोकि  डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के बाद आपको कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करना होता है जिस पर कंपनी आपको एक निश्चित कमीशन देती है।आप जितनी अधिक सेलिंग करेंगे आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी यानी की आप जितना अधिक कपिला पशुआहार के प्रोडेक्ट बाजार में बेचेंगे उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी । आप Kapila Pashu Aahar Dealership लेना चाहते है तो आप कपिला पशुआहार कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

कपिला डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा –

कपिला पशुआहार के उत्पादों को सुरक्षित रखने के लिए आपको गोडाउन बनाने की जरुरत होगी । यदि आपके पास गोडाउन की जगह पहले से ही उपलब्ध है तोआपको कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा यदि नहीं है तो आपको इसके लिए आपको इन्वेस्ट तो करना होगा क्योकि यही डिस्टीब्यूटरशिप का प्रमुख भाग है । तथा आपको हेल्पर की भी जरूरत पड़ेगी जैसे की गोडाउन से माल भराई की पेंकिंग और उसे सेल करना आदि आप इसके लिए शुरूआत में आप एक या दो कर्मचारी रख सकते हैं। फिर बाद में आप जैसे जैसे आपका बिजनेस  में वृद्धि होगी वैसे-वैसे आप कर्मचारी बढ़ा सकते हैं।

आपको बता दे की आपका कुल खर्चा लगभग कपिला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आपको सिक्योरिटी फीस के तौर पर 2 से 3 लाख रूपये इन्वेस्ट करना होगा तथा गोडाउन कास्ट 2 से 3 लाख रूपये के लिए औरअन्य 1 से 2 लाख इन्वेस्ट होगा  इस तरह कुल 8 से 10 लाख के इन्वेस्टमेंट होगा इस प्रकार आप  कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सकते हैं।

कपिला डिस्ट्रीब्यूटरशिप का फ़ीस –

कपिला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आपको सिक्योरिटी फीस के तौर पर 2 से 3 लाख रूपये लिया जाता है यदि आपके पास गोडाउन की सुविधा उपलब्ध है तो आपको और पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है ।

 कपिला डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए कैसे करे ऑनलाइन अप्लाई –

यदि आप कपिला पशु आहार के डिस्ट्रीव्यूटर बनाना चाहते है और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप इस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –

सर्वप्रथम आपको कपिला पशुआहार केाआफिसियल वेवसाइट पर जाना होगा   https://kapilaagro.com/dealerform.php

आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको पूरी सही सही जानकारी भरनी होगी  पूरा नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, वर्तमान व्यापार का विवरण, वर्तमान व्यापार का वार्षिक टर्नओवर, ड्राइविंग लायसेंस या पासपोर्ट नंबर, वितरण के लिए पसंदीदा क्षेत्र, न्यूनतम निवेश क्षमता, निजी व्यावसायिक वाहन की उपलब्धता समेत अन्य जानकारी भरना होगी । इस तरह आप kapila Pashu Aahar में डिस्ट्रीब्यूटर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

दूसरा तरीका आवेदन करने का –

दूसरा तरीका यह है की आप कंपनी के call center नंबर 76698-80880 पर  कॉल करके भी आवेदन कर सकते हैं।

kapila Pashu Aahar कांटेक्ट नंबर 

Rk Nagar, Gt Road, Kanpur (U.P.) India
mo. no : +91-5122540021
Enquiry Number : 8009906915 / 16
Email-ID.

[email protected],

[email protected]

kapila pashu aahar official website

https://kapilaagro.com/dealerform.php

कॉन्टेक्ट नंबर – 76698-80880

सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न

कपिला पशुआहर के मुख्य घटक क्या है ?

मक्का, बाजरा
 तेल युक्त एवं तेल रहित चावल की पालिश
 मूंगफली, सोयाबीन, तिल्ली, सरसों, सूरजमुखी की खली
 खनिज लवण, नमक, विटामिन तथा गुड़ की राब ।

कपिला पशुआहार के टॉप 5 ब्रांडो के नाम बताईये ?

कपिला पशुआहार के ब्रांडो के नाम कुछ इस प्रकार का है –
 kpila Buffalo special
Kapila dairy special -by pass
uttam pallet – super brand
Santulit pallet-balance  या Uttam pallet -balance 
 Kpila hi pro

कपिला पशुआहार के डिस्ट्रीब्यूटर का फ़ीस किटनी है ?

कपिला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आपको सिक्योरिटी फीस के तौर पर 2 से 3 लाख रूपये लिया जाता है तथा यदि आपके पास गोडाउन की सुविधा उपलब्ध है तो आपको और पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है । यदि आपके पास गोडाउन की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आपको और पैसे खर्च करने पड़ सकते है ।

कपिला पशुआहार का डिस्टीब्यूटर लेने के लिए कुल कितना खर्च आएगा ?

कपिला पशुआहार का डिस्ट्रीब्यूटर लेने के लिए आपका कुल खर्च लगभग 8 से 10 लाख रूपए तक हो सकता है जैसे की जब आप कपिला डिस्ट्रीब्यूटर लेने जायेंगे तब या ले रहे है तो आपसे सिक्योरटी फ़ीस के तौर पर 2 लाख तक फ़ीस लिया जाता है और उसके बाद आपसे गोडाउन कास्ट का लगभग 2 से 3 लाख रूपए लगेगा और फिर उसके बाद आप अपने बिजनेश को आगे बढ़ने के लिए कुछ वर्कर रखेंगे जिनका खर्च लगभग 2 से  3 लाख रूपए तक आये यानी की आप कपिला पशुआहार का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए 8 से 10 लाख रूपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे ।

कपिला पशुआहार के क्या फायदे है ?

कपिला पशुआहार से पशुओ की दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है जिससे पशुपालको को भी फायदा होता है तथा पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा होने से समय पर पशु गाभिण होता है और हर साल एक बच्चे की प्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त होता है और पशुओ मे रोगप्रतिरोधक क्षमता मे वृद्धि होती है । जिससे पशु सालभर बीमारियों से दुर रहता है एवं स्वस्थ्य रहता है ।

कपिला पशुआहर का कॉन्टेक्ट नंबर क्या है ?

कपिला पशु आहार का कॉन्टेक्ट नंबर ये है – 76698-80880