PM Kisan Samman Nidhi Yojana

प्यारे दोस्तों आज हम  अपनी  वेब साइट  upagriculture.co.in  पर इस पोस्ट को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना pm kisan samman nidhi yojana  की जानकारी को लेकर आये है की आप किस प्रकार से से इस योजना का लाभ  उठा  सकते है यह भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना  pm kisan .nic .in  की शुरुआत 2020 में की थी । जैसा की आप लोग जानते है की हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यहाँ पर बहुत बड़े पैमाने पर छोटे व् बड़े किसान लोग कृषि करते है और कृषि पर ही  निर्भर रहकर  अपना जीवन यापन करते है । इन सभी बातो को धयान में रखकर ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने  pm kisan samman nidhi yojana की शुरुआत की है जो हमारे देश के किसान भाईयो के हित के लिए है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा देश के लगभग 12 करोड़ किसान भाईयो को हो   pm kisan samman nidhi yojana  में आने वाला खर्च 75 हजार करोड़ रूपए केंद्र सरकार ही उठाएगी  प्रधानमंत्री किसान  सम्मना निधि योजना  का  लाभ अगर आप भी उठाना  चाहते है तो आपको इसके लिए अपना पंजीकरण करना होगा  प्रधान  मंत्री किसान सम्मान निधि योजना   pm kisan samman nidhi yojana  में पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया एवं सभी  जानकारी हम आपको निचे हिन्दी में व् आसान शब्दों में बतायेगे जिससे आप हमारी लेख के साथ बने रहिये इसमें हमने PM Kisan Samman Nidhi योजना क्या है इसका पंजीकरण, उद्देस्य, लाभ, एवं जरूरी कागजात के बारे में पूरी जानकारी दी है।

इसे भी  पढ़े- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना डिटेल्स)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  क्या है

Table of Contents

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना  यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजन है  इस योजना के तहत जुड़े हुए  सभी किसानो को 6000 रूपए सालाना आर्थिक मदद मुहैया कराएगी । यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार  द्वारा संचालित है इस योजना का निधि  खर्चा केंद्र सरकार ही चला रही  है । प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के लघु और सीमांत किसानो को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने सालाना 6000 रूपए देने का वादा किया है । इस  योजना से मिलाने वाली रकम तीन किस्तों में किसानो को दिया जाता है। इस  रकम को 4 महीने में 2000 रूपए किसान  के बैंक के खाते में ट्रांसफर कर  दिया जाता है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन पंजीकरण-  pm kisan samman nidhi yojana in hindi

  • सबसे पहले आपकों इस योजना से जुडी आधिकारिक साइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपको फार्मर कार्नर पर जाना होगा फिर एक नया पेज खुल जायेगा
  • जब आप फार्मर कार्नर पर क्लिक करेंगे तो  यह पेज खुलेगा
Formers Corner
  • अब आप  new farmer registration  पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जायेगा ।
  • जिसमे आपसे आपका आधार नंबर मांगा जायेगा और आधार नंबर के बाद के बाद जो स्क्रीन पर इमेज नंबर हो उसे दर्ज करे ।
  • फिर इसके बाद क्लिक हेअर पर क्लिक करे ।
  • यदि आप पहले कभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपके वपास एक  सन्देश जायेगा जिसमे लिखा होगा की आपके आधार नंबर पर कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं  पायी गयी है ।fir एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको चुनाव करना है  की आप शहरी किसान है की गांव के किसान है ।
  • सही चुनाव करने के बाद आप यस पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक न्य पेज खुल जायेगा जिसमे आपको  kisan samman nidhi yojana ka registration form  दिखाई देगा ।
  • इस फॉर्म को पूरा भरना होगा ध्यान रहे की आपके द्वारा दी गयी पूरी जानकारी सही सही हो ।
  • जानकारी भरने के बाद आपको सेव ऑप्शन पर क्लिक करना  होगा
  • इसके बाद आपके सामने एक न्य पेज खुल जायेगा जिसमे आपसे आपके जमीन से  सम्बंधित  जानकारी भरी होगी और इसके बाद आपको अपना खसरा नंबर और खता नंबर दर्ज करना होगा ।
  • इसके बाद आपको सेव ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • और इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा ।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रिफ्रेंस नंबर संभल कर रखे ।

प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना का मुख्य उदेद्श्य

आप को पता है की हमरे देश में अधिक छोटे व् सीमांत किसान  ही है जो अपना आर्थिक जीवन कृषि से ही यापन करते है । अक्सर  प्राकृतिक आपदाओं या मौसम की मार पड़ जाने  या जरुरी सुविधा न होने के कारन  इनकी सभी फैसले ख़राब हो जाती है जिसके वजह से इन  किसान भाईयो को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसी  किसी भी  स्थिति का सामना न करना पड़े इस योजना का मुख्य उदेस्य है ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

  1. देश के इच्छुक  लाभार्थी घर बैदे ही इस योजना का लाभ उदा सकते है और आवेदन कर सकते है और घर पे बैदे ही लिस्ट में अपना नाम देख सकते है ।
  2. लाभार्थी किसानो को सालाना 6000 रूपए उनके बैंक में जमा करा दिया जाता है ।
  3. यह रकम लाभार्थी तीन किस्तों में लाभ उठा सकते है ।
  4. 2000 रूपए 4 महीनो में किसान के बैंक में जमा करवा दिया जाता है ।
  5. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को उनकी आजीविका सूधारने में मदद मिलेगी ।
  6. इस योजना में आवेदन करने  वाले लाभार्थी को अगले 5 सालो तक 6000 रूपए सालाना दिए जायेगे ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का इन लोगो  को नहीं मिल सकता है लाभ

  1. इस योजना का लाभ  इन वक्तियो को नहीं मिल सकता है जो  भारत सरकार को टैक्स देता हो ।
  2. और ऐसे  व्यक्ति जो मंत्री पद रह चुके हो या रह रहे हो इन वक्तियो को लाभ नहीं मिल सकता है
  3. ऐसे व्यक्ति जो किसी सरकारी पद पर हो या रिटायर्ड हो चुके हो और उनका पेनसन 10000 रूपए या उससे ज्यादा पैसा पता हो तो इन वक्तियो को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है
  4. यदि  कोई बड़े पोस्ट जैसे डॉक्टर  इंजीनियर या किसी तरह  का प्रोफेसनल डिग्री हो तो इन सभी को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है ।
  5. यदि कोई मेयर या पूर्व मेयर हो तो उनको भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरुरी कागजात या दस्तावेज

  • इस  योजना में जमीन के कागजात होना अति अनिवार्य है जैसे खसरा खतौनी आदि ।
  • योजना में आवेदन करने  के लिए किसान के पास आधार कार्ड  वोटर आईडी  पासबुक आदि होना  जरुरी है ।
  • आधार कार्ड किसान के पास होना जरुरी है ।
  • जमीन के मौलिकता के कागजात होना जरुरी है ।
  • किसान का नागिरिक्ता का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  • पासबुक का फोटो कॉपी व् पूरी जानकारी होनी चाहिए ।
  • किसान का मोबाइल नंबर जिससे सम्पक्र किया जा सके ।

ऑनलाइन कैसे देखे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लिस्ट में नाम है की नहीं

  1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसान लभरती  यदि  लिस्ट 2021 में अपना नाम देखना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गए तरीको को फॉलो करे ।
  2. सबसे पहले किसान लभरती को कृषि  एवं किसान कल्याण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  3.  Official Website पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा ।
  4. इस होम पेज पर आपको Former Corner  का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  5. इसके बाद आपको बेनेफिशरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  6. इसके बाद आप अपना लिस्ट में नाम देख सकते।

इसे भी  पढ़े- कैसे आवेदन करे किसान क्रेडिट कार्ड 

क्या करे जब खाते में  किसान सम्मान निधि योजना का पैसा न आये-

MPKSNY के अंतर्गत यदि किसान के बैंक में भुगतान क़िस्त न आये तो उन्हें कई प्रकार के समस्याओ का सामना करना पढ़ता है। किसान भाईओ का अवेदन करने के बाद रजिस्टरड तो हो जाता है लेकिन उनके बैंक अकाउंट में भुकतान क़िस्त नहीं आया है। यदि आप ऐसी समस्याओ का सामना कर रहे है तो आप इन निन्म तरीको से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है ।

  • PM किसान हेल्प लाइन नंबर – 155261 पर कर सकते है।
  • अन्य टोल फ्री नंबर – 1800115526 पर बात करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ।
  • यदि आपका उपयुक्त किसी भी प्रकार का शिकायत नहीं दर्ज होता है तो आप मंत्रायल के नंबर पर बात कर सकते है – 01123381092

किसान दोस्तों इस वेबसाइट पर जो भी जानकारी दी जाती है आपको गवर्नमेंट की वेबसाइट के आधार पर बताया जाता है अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई confusion होता है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर एक बार visit कर कन्फर्म कर ले, अगर आपको इस वेबसाइट पर दिए गए information से कोई issue or हानि होती है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होती है यहाँ पर आपको आसान भाषा में इनफार्मेशन को बताया गया है।

महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर  PM Kisan Samman Nidhi Yojana

अभी तक PM Kisan Samman Nidhi योजना में कितने क़िस्त दिए जा चुके है। 

अभी तक PM Kisan samman nidhi yojana में सफलता पूर्वक 7 किस्ते दिया जा चूका है ।

लाभार्थी  किसानो को सालाना कितने किस्तों में रकम दी जाती है । 

लाभार्थी किसानो को प्रति वर्ष 3 किस्तों में रकम दी जाती है  यह 4 महीने में एक बार 2000 रुपये दिए जाते है। 

online कैसे देखे pm kisan samman nidhi yojana आवेदन  स्टेटस 

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप pm kisan samman nidhi yojana आवेदन  स्टेटस देख सखते है – https://pmkisan.gov.in/