पीएम कुसुम योजना क्या है और महत्वपूर्ण कागजात – PM KUSUM YOJANA

कुसुम योजना का पूरा नाम है किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान ( kisan Urja Suraksha Evan Utthaan Mahaabhiyan ) इस योजना में किसानों को 17.15 लाख की सोलर ऊर्जा चालित कृषि पंपों की घोषणा किया है पीएम कुसुम योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों के खेत में सोलर  पंप उत्पादों के लिए सरकार से मदद  ले सकते हैं कुसुम योजना के द्वारा सरकार ने आने वाले 10 वर्षों में 17.5 लाख डीजल पंप और 3 करोड खेती  उपयोगी परिवर्तित  किए जाने का लक्ष्य उचित किया गया है इस योजना के द्वारा किसानों को काफी मदद मिलती है और वह खेती आसानी से कर सकते हैं

पीएम कुसुम योजना क्या है

कुसुम योजना को सरकार ने  19-2-2019  को लागू किया पीएम कुसुम योजना को भाजपा सरकार ने शुरू किया था जिसे ऊर्जा मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही है कुसुम योजना के द्वारा सरकार किसानों को सिंचाई करने के लिए सोलर पंप की सुविधा दी है इस योजना में किसान सिंचाई के लिए जो सोलर पंप लगवाएगे  उसका 90 % खर्च सरकार वहन करेगी  और 10% किसान को खुद देना पड़ेगा इस योजना में किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से 30% और राज्य सरकार की ओर से 45% छूट दी गई है इस योजना में आप 3 किलो वाट तक सोलर पंप लगाते  हैं तो सरकार आपको 40% की छूट देगी और 10 किलो वाट की लगाते  हैं तो सरकार आपको 20%की छूट देगी

इसे भी पढ़े – प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत

 पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री कुसुम योजना को लागू करने का उद्देश्य था कि जिस राज्य में पानी के कमी की वजह से फसल अच्छी विकसित नहीं हो पाता है और किसान सोलर पंप नहीं लगवा पा रहे हैं किसान की परेशानी को दूर करने के लिए इस योजना को लागू किया गया  है किसान  अपने खेत की सिंचाई के लिए डीजल खरीदने में असमर्थ होते हैं इसलिए सरकार ने कुसुम योजना को पारित किया है किसानो की  आर्थिक मदद कर सकेंगे पीएम कुसुम योजना का प्रथम उद्देश्य यह था कि भारत के किसानों को खेती करने में समस्या ना हो केंद्र सरकार का यह उद्देश्य था कि पूरे देश में बिजली डीजल से चलने वाले पंप सोलर ऊर्जा से चलें कुसुम योजना के तहत  किसान अपनी जमीन पर सोलर पंप और पंप लगाकर खुद अपने खेत की सिंचाई कर सकेंगे किसान अपनी समस्या को दूर कर सकेंगे इसलिए केंद्र सरकार ने यह योजना को लागू किया

PM Kusum Yojana

पीएम कुसुम योजना से किसानों को क्या-क्या लाभ है 

किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने पीएम कुसुम योजना लागू किया है कुसुम योजना के द्वारा किसान अपने खेत में ही सोलर सिस्टम लगाकर सौर ऊर्जा को चला सकते हैं और किसान अपनी  खेत को समय-समय पर सिचाई कर सकते हैं इस योजना के अंतर्गत किसान को खेत की सिंचाई करने के लिए बिजली की समस्या दूर हो  गई है पीएम कुसुम योजना से किसानों को काफी लाभ होता है सोलर प्लांट लगाने में 24 घंटे बिजली रहेगी कुसुम योजना के द्वारा 7.5 एचपी के पंप सेट लगाए जा रहे हैं 3 एचपी के लिए 20 हजार 549 रूपय ,5 एचपी के 33 हजार 749 रूपये एवं 7.5 एचपी के लिए 46 हजार  687 रूपये की डिमांड के रूप में किसान को जमा करवाना होगा यह राशि जमा करने के बाद किसान अपने खेत में सोलर पंप लगवा सकते हैं जो किसान इस योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए लोन लेंगे उस लोन को किसान नगद नहीं जमा करेंगे सोलर पंप लगाने से जो बिजली उत्पन्न होगी उसी को राज्य सरकार या सरकार को ग्रिड पर देकर अपने लोन  को चुका सकेगा

इसे भी पढ़े – प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना

कुसुम योजना के लाभार्थी

  • पंचायत
  • किसान उत्पादक संगठन
  • किसान
  • किसान का समूह
  • सहकारी समितियां
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन

पीएम कुसुम योजना से संबंधित जरूरी जानकारी

  • कुसुम योजना की एक अच्छी बात यह है कि प्लाट की कुल लागत का 30%  राशि सरकार देगी और 30% राशि कृषि उपभोक्ताओं को अन्य बैटिंग संस्था द्वारा फाइनेंस कराया जाएगा
  • इस योजना के तहत किसान को सिर्फ 10% राशि ही देनी होगी
  • आवेदन के समय किसान के पास आधार कार्ड एवं बैंक खाता होना आवश्यक है
  • इस योजना के तहत किसान के खाते में छुट की राशि (सब्सिडी) भेजा जाएगा 

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. राशन कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. मोबाइल नंबर
  5. रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  6. बैंक खाता विवरण
  7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  8. ऑथराजेशन लेटर 
  9. जमीन की जमाबंदी की कॉपी
  10. अकाउंट द्वारा जारी नेटवथ् सर्टिफिकेट

PM Kusum Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले उत्तर प्रदेश कुसुम योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा फिर एक होमपेज खुलकर सामने आएगा आपको इस पेज प्रोग्राम के  विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा आप सोलर एनर्जी प्रोग्राम पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको पंजीकरण पर क्लिक करना पड़ेगा तो पंजीकरण फार्म खोल जाएगा तब आपको इस फार्म में अपनी सारी जरूरी जानकारी दर्ज करना पड़ेगा इसके बाद आप इस दस्तावेज को अपलोड करेगे तो रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्प आएगा फिर उस पर  क्लिक करेंगे तब आप उत्तर प्रदेश कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे

PM Kusum Yojana आवेदन राशि

इस योजना के माध्यम से आवेदकों को सौर ऊर्जा पंप का आवेदन करने के लिए ₹5000 प्रति मेगावाट तथा जीएसटी के दर से आवेदन शुल्क को भरना होगा कुसुम योजना के तहत आवेदन करने के लिए 0. 5 मेगावाट से लेकर 2 मेगा वाट तक के लिए आवेदन शुल्क कई प्रकार के है।

मेगा वाट  आवेदन शुल्क 
1 MW 5000+GST
2 MW 10000+GST
0.5 MW 2500+GST
1.5 MW 7500+GST

2 thoughts on “पीएम कुसुम योजना क्या है और महत्वपूर्ण कागजात – PM KUSUM YOJANA”

Leave a Comment