Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details

इस योजना के तहत प्रधान  मंत्री  नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने किसानो के फसलों को प्रकितिक आपदाओं के कारन हुई हानि को किसानो के प्रीमियम का भुकतान देकर एक सिमा तक काम कराएगी यह योजना 13 जनवरी 1016 को प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के नाम से पारित हुआ  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतरगत लगभग 8800 करोड़ रुपयों को खर्च किया गया इस  योजना के तहत किसानो  को बिमा कंपनियों द्रारा खरीफ एवं रबी की पसलो के लिए प्रीमियम का भुकतान करेगा। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details (प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना डिटेल्स) जैसे- PMFBY का फुल फॉर्म, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की मुख्य बातें, लाभ, महत्व पूर्ण दस्तावेज और ऑफिसियल डिटेल्स। 

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना डिटेल्स)

इस योजना के अंतरगत यदि प्राकृतिक आपदाओं केर कारन किसानो के फसलों पर प्रभाव पड़ता है तो वह प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत अपनी भुकतान की जाने वाली बिमा की किस्तों को कम  स्तर  पर भुकतान कर सकते है एवं प्रत्येक अस्त्र पर किसान आसानी से भुकतान कर  सकते है यह योजना खरीफ और रबी फसलों के लिए ही नहीं बल्कि वाणिज्य और बागवानी फसलों के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती  है।

PMFBY Ka Full Form –

PMFBY का फुल फार्म प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

और पढ़े- कैसे आवेदन करे किसान क्रेडिट कार्ड

प्रधानमंत्री  फसल बीमा योजना के मुख्य  बातें- 

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत भुकतान  की जाने वाली किस्तों को किसान लोगो के सुविधा के लिए  दर को बहुत ही कम रखा गया है जिससे प्रत्येक सत्तर के किसान इस योजना का लाभ ले सके  न इस योजना के अंतर्गत खरीफ रबी वाणिजय एवं बागवानी जैसे फसलों को शामिल किया गया है खरीफ के फसल जैसे धान जवार आदि 2% किसत पर भुकतान किया जायेगा एवं वाणिजय बागवानी जैसे फसलों के लिए 5 प्रीमियम का डे देना होगा      इस योजना में सरकारी सब्सिडी जैसी कोई सुविधा नहीं  होगी यदि बचा हुआ किसत 90% होता है तो ये सरका र  वहां करेगी  प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के अंतर्गत तकनिकी का अवश्य प्रयोग किया जायेगा जिससे किसान फ़ोन से फसलों को ख़राब होने की जानकारी देते रहेंगे    मानव डरा निर्मित आपदाओं जैसे चोरी होना आग लगाना सेंध लगाना आदि को इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया गया है      शेष प्रीमियम बिमा कंपनियों को सरकार दौरा  दिया जायेगा  यह राज्य एवं केंद्रीय सरकार में बराबर बराबर  बता जायेगा    प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के तहत 3 सालो में आने वाली खर्चा सरकार दौरा 8800 करोड़ रूपए का  लक्ष्य रखा गया है एवं ईसमे 50% किसानो को भी कवर करने के लिए कहा गया है ये नई नफ़ासल बिमा योजना एक राष्ट्र एक योजना बिषय पर आधारित है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ ( Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Benifit)

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के माधयम से किसानो को आने वाले नुकसान के लिए सरकार दौरा बिमा प्रदा किया जाता है  इस  योजना का लाभ  वही किसान ले सकता है जिनका फसल प्रकृति आपदाओं के कारन ख़राब हुई हो अन्य किसी कारन से फसलों की नुकसान होने पर इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है  इस  योजना का लाभ लेने के लिए किसान लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  जो PMFBY के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज –

  1. किसान का आईडी कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. राशन कार्ड बैंक खाता
  4. किसान  का पता लाइसेंस वोटर आईडी
  5. खेत का खता नंबर खसरा
  6. आवेदक का फोटो
  7. किसान दौरा फसल की बुआई शुरू किये हुए दिन की तारीख
  8.  यदि खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की गयी फोटो.

प्रधानमंत्री ऑनलाइन रजिस्टेशन- Pradhan Mantri  Online Registration Process

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना किआनलाइन आवेदन आसान शब्दों में

  1. सबसे पहले आवेदक को किसान बिमा योजना पोर्टल पर जाना होगा या  pmfby.gov.in पर क्लिक करके पोर्टल जा सकते है ।
  2. अब किसान बिमा योजना का होम पेज खुल जायेगा और यहाँ आपको फार्मर कनेर के विकल्प को चुनना होगा अब एक नया पेज लखुलेगा जहा आपको गेस्ट फार्मर पर  क्लिक करना है।
  3. अब एक नया पेज खुलेगा  जिसमे प्रकधानमंत्री फसल बिमा योजना फॉर्म होगा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कुछ शर्ते-

  1. प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना फॉर्म आप फसल के बुआई के 10 के बिच में ही भरना होगा।
  2. आप 14 दिनों के अंदर फसल कटाने के बाद क्लेम कर सकते है जो किसी प्रकृति आपदा के कारण जैसे आग लगाना बाढ़ आना आदि से फसल ख़राब हुई हो।
  3. ये सब  जरुरी बातो को धयान में रखकर ही आपको बिमा की रकम दी जाती है।
  4. प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का उदेस्य।
  5. प्रकृति आपदाओं के कारण एवं किट एवं रोगो के परिणाम सवरूप अधिसूचित फसल में विफलता के कारन किसानो को उचित समय पर बिमा की कवरेज कारण एवं वित्तीय सहायता प्रदान कारण।
  6. किसान भाइयो को कृषि में अधिक नवचार एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के जागृत करना।
  7. कृषि के क्षेत्र में दर के प्रवाह से सुनिश्चित करना किसान भाइयो को।
  8. कृषि में किसानो को सतत प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए आय को दायित्व  देना।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल कवरेज-

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत शामिल की गयी कवरेज-

  • किसानो का कवरेज
  • फसलों का कवरेज
  • जोखिम का कवरेज
  • जोखिम के अपवर्जन
  • बीमित राशि कवरेज की सीमा

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के कुछ विशेष वेब पोर्टल एंड मोबाइल एप-

भारत सरकार हल ही में ही एक बेहतर प्रशासन बताने के लिए एक समन्वय जानकारी को सूचित करने के लिए एवं प्रचार प्रसार को पारदर्शित करने के लिए एक बिमा पोर्टल शुरू किया है

एक एंड्राइड आधारित  फसल बिमा एप भी शुरू किया है जो फसलों के लिए बिमा कृषि सहयोग और किसान कल्याण विभाग डीएसी एवं परिवार कल्याण की वेबसाइट से डाऊनलोड किया जा सकता है।

यदि फसल का नुकसान हुआ तो क्या करे-

अगर आप प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के तहत अपनी फसल का बिमा कराया है तो और फसल नुकसान के स्थिति  में है तो आप फसल के मुआवजे के लिए दावा कर रहे है तो भारत  सरकार ने कई हेल्प लाइन नंबर जारी किये है आप उअसका फायदा उठा सकते है और साथ में ही सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत खबर देने के लिए E-mail भी जारी किया है-

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के तहत फसल की नुकसान होने की जानकारी आप बिमा एप से भी दे सकते है

  • प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत किसान को फसल का नुकसान होने पर इसकी जानकारी बिमा कंपनियों को देनी होती है
  • प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का खुद केस इ करे आवेदन
  • यदि आप किसान है तो प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का लाभ ले  सकते है
  • यह आवेदन आप ऑफलाइन और आनलइने दोनों तरीके से कर सकते है
  • अगर आप फॉर्म  ऑफलाइन लेना चाहते है तो नजदीकी बैंक शाखा में जाकर प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का फॉर्म  भर सकते है यह फॉर्म भरने के लिए कुछ महत्व पूण दस्तावेज की जरूरत पड़ती है
  • अगर आप ऑनलाइन  आवेदन कर रहे है तो आपको फसल बिमा योजना के ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल एप का प्रयोग कर सकते है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का हेल्पलाइन नंबर

इस योजना के अंतरगत देश के किसानो के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है अगर किसी किसान को इस योजना से जुडी कोई परेशानी है तो वह इस हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी परेशानी का निवारण प्राप्त कर सकते है और इस योजना से जुडी अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते है

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजन से जुड़ीं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फ़ोन नंबर O1123382012

हेल्पलाइन नंबर 01123381092