केले की खेती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

यदि पौधों के बीच 1.8x1.5 मीटर दूरी रखी जाए तो एक एकड़ में करीब 1452 पौधे लगते हैं। 

केले की खेती के लिए बीज की मात्रा

वहीं यदि पौधों के बीच 2 मीटर x 2.5 मीटर की दूरी रखी जाए तो एक एकड़ में करीब 800 पौधे लगेंगे।

केले की खेती के लिए बीज की मात्रा

खेत में रोपाई से पहले केले के पौधों की जड़ों को धोकर क्लोरपाइरीफॉस 20 ई. सी. 2.5 मि.ली. प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर उसमें डुबोएं। 

केले की खेती के लिए बीज उपचार

वहीं गांठों को निमोटोड से बचाने के लिए कार्बोफ्युरॉन 3 प्रतिशत सी जी  50 ग्राम से प्रति पौधों की जड़ को उपचारित करना चाहिए। 

केले की खेती के लिए बीज उपचार

अच्छी उपज के लिए यूरिया 450 ग्राम, म्यूरेट ऑफ पोटाश 350 ग्राम लेकर इसे 5 भागों में बांटकर लें जिसे प्रति पौधे में पांच बार डाले।

केले की खेती के लिए उर्वरक

पहली डोज फरवरी, दूसरा मार्च, तीसरा जून, चौथा जुलाई और पांचवा अगस्त में डालना चाहिए।  

केले की खेती के लिए उर्वरक

केले की खेती से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।