जानिए लौकी की खेती कैसे करे और इसके हाइब्रिड बीज

लोकी एक गुणकारी सब्जी है। लौकी का सेवन करने से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं । 

चलिए जानते हैं लोकी की खेती कैसे करें । 

लौकी के बीज को बोने पहले खेत में क्यारियां बना ले उसके बाद क्यारियों में हल्का पानी डाले हैं ।

उसके बाद क्यारियों के बीच में बीज की रोपाई में प्रत्येक बीच के बीच में 2 से 3 फीट की दूरी होनी चाहिए।

1 एकड़ जमीन  में लगभग 2 किलो बीज की जरूरत होती है। पौधे के रोपाई के तुरंत बाद खेत में हल्की सिंचाई कर देना चाहिए

गर्मी में 3 से 4 दिन के अंतराल में खेत की सिंचाई करते रहना चाहिए।

लौकी की अच्छी पैदावार के लिए नाइट्रोजन ,फोटोस तथा पुरानी गोबर की लगानी चाहिए ।

लौकी की अच्छी पैदावार के लिए कम से कम दो से तीन बार अच्छी निराई गुड़ाई करनी चाहिए । 

लौकी के फलों की तुडाई तब करना चाहिए जब फल मुलायम अवस्था में हो ।

फलों को 3 से 4 दिन के अंतराल में तोड़ना चाहिए।

लोकि की खेती की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पैर क्लिक करें।