कपिला पशु आहार (kapila Pashu Aahar) के क्या हैं फायदे व डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें ?
कपिला पशुआहार अपने आप में एक विशेष ब्रांड है व इसका मुख्यालय कानपुर में स्थित है।
इनका मुख्या उद्देश्य है उच्य गुणवत्ता के उत्पाद बनाना ।
यह अपने उत्पाद को स्थानीय किसानो और उत्पादकों से लेकर ही बनाते हे जिसमे शुध्दता का विशेष धयान रखा जाता है।
यदि आप जो पशु आहार अपने पशुओं को दे रहे हैं उससे पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं तो आप एक बार kapila Pashu Aahar को उपयोग में लेकर देखें।
बहुत से भारतीय किसान कपिला पशुआहार का उपयोग कर रहे है और फायदा ले रहे हैं ।
कपिला पशुआहार पशुओ के अच्छे पोषण विकास के उत्तम है । यह पशुओं की रोग प्रतिरोधक श्रमता को बढ़ाता है।
यह पशुओ की ब्याथ की संख्या और उम्र भी बढ़ाता है।
कपिला पशुआहार पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है व अन्य पशु आहारों (खली चुनी) से सस्ता होने से दूध की प्रति लीटर लागत को कम करता है।
कपिला पशु आहार के बाजार में अनेक प्रकार के पैकिंग में किसानो की सुविधा अनुसार उपलबध है।
Kapila Pashu Aahar Dealership लेने के लिएआप कपिला पशुआहार कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें ।
Learn more