संतुलित पशु आहार क्या है व इसके लाभ 

पशु को आवश्यक पोषक तत्वों प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, खनिज, लवण विटामिनुद्ध का उचित अनुपात एवं मात्रा में प्रदान करने वाला आहार संतुलित पशु आहार कहलाता है। 

यह पशु की बढ़वार, स्वास्थ्य, दुग्ध उत्पादन, प्रजनन आदि बनाये रखता है।

ग्रास्लैंड में किए गये अनुसंधानों के अनुसार पशुओं को संतुलित आहार खिलाने से पशु उत्पादन क्षमता में 30-35% तक की वृद्धि होती है।

संतुलित पशु आहार न केवल पशु की जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि यह दुग्ध उत्पादन की लागत को भी कम करता है।

दूध देने वाले पशुओं को पोषण कि जरूरत शरीर की यथा स्थिति को बनाये रखने, दुग्ध उत्पादन की छमता बनाये रखने, व गर्भावस्था के लिए होती है। 

गाय के 2.5 किलोग्राम दुग्ध उत्पादन पर 1 किग्रा, दाना, भैसों के 2 किलोग्राम दुग्ध उत्पादन उत्पादन पर 1 किग्रा, दाना प्रयोग करें। 

पशुआहार बनाने के लिए आप अपने पशु की अवस्था अनुसार शुष्क पदार्थ , प्रोटीन और कुल पाच्य तत्वों का निर्धारण करें।

संतुलित पशु आहार बनाने की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें।