जानिए पीएम कुसुम योजना क्या है और महत्वपूर्ण कागजात – PM KUSUM YOJANA

कुसुम योजना का पूरा नाम है किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान ( kisan Urja Suraksha Evan Utthaan Mahaabhiyan

कुसुम योजना को भाजपा सरकार ने किसानों की सिचाई सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने हेतु 19-2-2019 को लागू किया था।

इस योजना के तहत किसान खेत में सोलर पंप उत्पादों के लिए सरकार से मदद ले सकते है। 

इस योजना में किसान सिंचाई के लिए जो सोलर पंप लगवाएगे  उसका 90 % खर्च सरकार वहन करेगी  और 10% किसान को खुद देना पड़ेगा।

इस योजना में आप 3 किलो वाट तक सोलर पंप लगाते  हैं तो सरकार आपको 40% की छूट देगी और 10 किलो वाट की लगाते  हैं तो सरकार आपको 20%की छूट देगी।  

सोलर प्लांट लगाने से खेत मैं 24 घंटे बिजली रहेगी जिससे बिजली व सिंचाई सम्बन्धी समस्या ख़तम हो जाएगी । 

पीएम कुसुम योजना के सम्बंद मैं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें।