मुर्गी पालन प्रशिक्षण केन्द्र अर्थात Murgi Palan Training Center को अपना प्राथमिक व्यवसाय बनाने वाले लोगों के लिए Murgi Palan करने के लिए प्रशिक्षण देते हैं आज हम अपने इस ब्लॉक के माध्यम से आप लोगों को बताएंगे कि भारत सरकार द्वारा संचालित Sarkari Murgi Palan Kendra अर्थात मुर्गी पालन प्रशिक्षण केंद्र की
मुर्गी पालन संस्थान विभिन्न प्रकार की सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए Poultry Farming Training Organized करना चाहिए इसके लिए उन्हें नई जानकारी से अपडेट रहने में सहायता प्रदान की जाती है |
प्रायोजित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम / Murgi Palan Training Center
Table of Contents

इस प्रकार का प्रायोजित मुर्गी पालन प्रशिक्षण किसानो की मांग के आधार पर समय-समय पर मुर्गी पालन केंद्र तथा ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित किया जाता है इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य मुर्गी पालन कर रहे किसानों को समस्याओं से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है |
मुर्गी पालन केंद्र में विषय वस्तु पर विशेष प्रशिक्षण (Murgi Palan Training Center ) :-
जब सरकारी मुर्गी पालन केंद्र तथा ट्रेनिंग सेंटर विषय वस्तु पर विशिष्ट प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाता है तो यह विषय वस्तु पर विशिष्ट ट्रेनिंग भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अर्थात सरकारी गैर सरकारी के विभिन्न विभागों के कार्यरत जैसे पशु चिकित्सा अधिकारी तकनीकी करनी लोग जो पहले से मुर्गी पालन का व्यवसाय कर रहे हैं और वे लोग जो मुर्गी पालन के लिए अपनी परियोजना तैयार करने वाले हैं उनके लिए आयोजित की जाएगी |
इसे भी पढ़े :- New Ration Card Online Registration 2024 : घर बैठे ऑनलाइन बनाये अपना नया राशन कार्ड
मुर्गी पालन प्रशिक्षण केंद्र के विषय में आधारित ट्रेनिंग लेने के लिए निम्न शर्ते :-
- मुर्गी पालन प्रशिक्षण केंद्र ( Murgi Palan Training Center ) में 12 दिन की ट्रेनिंग होती है अर्थात प्रशिक्षण के लिए आपके पास 12 दिन का समय होना चाहिए |
- विशिष्ट प्रकार का प्रशिक्षण के लिए ₹5000 का शुल्क निर्धारित किया गया है |
- ऊपर दिए गए कोई भी विषय पर आवेदन करने के लिए आवेदन करता का स्नातक होना आवश्यक है |
- मुर्गी पालन प्रशिक्षण केंद्र अर्थात ट्रेनिंग सेंटर यदि प्रशिक्षण करता चाहे तो उन्हें रहने और खाने पीने की व्यवस्था दे सकता है लेकिन इसके लिए प्रशिक्षण करता को प्रतिदिन लगभग 450 रुपए मुर्गी पालन ट्रेनिंग सेंटर पर देना होगा |
- चुनाव किए गए आवेदन कब तक प्रशिक्षण शुल्क कैसे डिमांड ड्राफ्ट द्वारा इस संस्थान को दे सकते हैं |
- ट्रेनिंग पूरा होने के पश्चात प्रशिक्षण करता कोर्स इस संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा |
इसे भी पढ़े :- Reaper Machine Price In India- भारत में रीपर मशीन की कीमत
आवेदन कैसे करें / Murgi Palan Training Center Registration
Murgi Palan Training Center में मुर्गी पालन का प्रशिक्षण करने वाले सभी लोग संस्था में फोन पत्र या फिर ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं एक बार रजिस्ट्रेशन होने पर जब भी कार्यक्रम शुरू होता है तो आवेदन किए गए लोगों को बुला लिया जाता है
यहां से भी ले सकते हैं प्रशिक्षण :-
यदि कोई किसान और फिर युवा Poultry Farming Training Center से ट्रेनिंग लेना चाहता है तो वह अपने जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं जहां पर आप लोगों के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाता है
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :-
निदेशक केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान
फोन नंबर : 91-581-2303223; 2300204; 2301220; 2310023
ईमेल आईडी [email protected]; [email protected]