हेलो किसान भाईयो आज हम अपनी पोस्ट किसान दोस्तों के लिए एक नई सुचना व नई जानकारी लेके आये है की किसान भाई अपनी आमदनी दुगनी कैसे कर सकते है किसानो की आय में वृद्धि करने के लिए हमारी सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है जो सन 2022 तक किसानो की आय को दुगनी करने की लक्ष्य निर्धारित किया है हम अपनी इस लेख में आपको पशु Pashu Kisan Credit Card Yojana से जुडी पूरी जानकारी आसान व सरल शब्दों में देंगे जैसे की Pashu Kisan Credit Card Yojana क्या है तथा इससे किसानो को क्या लाभ होगा , इसका मुख्य उद्देश्य क्या है , इसकी विशेषता क्या है एवं इसके लाभार्थी कौन हो सकते है , मह्त्वपूर्ण दस्तावेज / कागजात तथा आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है आदि ये सब पूरी जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट के माधयम से मिल जाएगी यदि आप Pashu Kisan Credit Card Yojana 2021 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट के साथ बने रहिये हम आपको नीचे पूरी प्रक्रिया में जानकारी देंगे ।
Pashu Kisan Credit Card Yojana क्या है ?
Table of Contents
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा यह योजना की शुरुआत की गयी केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सी योजनाओ की शुभारम्भ हुआ है लेकिन इस योजना के अंतर्गत किसानो को उनकी आय में वृद्धि से लेकर है जैसे इस योजना के तहत किसानो और पशुपालको को पशु पालने के लिए लोन लेने की सुविधा दी जा रही है यह योजना क्रेडिट कार्ड योजना की तरह कार्य करती है जिस प्रकार से आप क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप लोन ले सकते है उसी प्रकार से आप इस योजना का लाभ लोन की तरह से उठा सकते है यदि आप भी पशु पालन करते है तो सरकार की इस स्किम का लाभ उढ़ाईये
Pashu Kisan Credit Card Scheme आपके बहुत काम आ सकती है जैसे यदि आप गाय का पालन करते है तो आपको सरकार की तरफ से 40000 रूपए तक की लोन मिल सकता है तथा यदि आप भैंस की पालन करते है तो आपको सरकार की तरफ से 60000 रूपए तक की लोन मिल सकता है यानी आपको सरकार की तरफ से लगभग डेढ़ लाख रूपए तक की लोन मिल सकती है ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना -2021
Pashu Kisan Credit Card Scheme के अंतर्गत ऐसे किसनो को लाभ मिलेगा जिनके पास खेती करने के लिए जमीन कम है या बिलकुल ही नहीं है या वो किसी कष्टमय प्रकार से अपना गरीबी जीवन यापन कर रहे है उन किसानो को इस योजना का लाभ मिल सकता है इसके अंतर्गत आप सिर्फ दूध देने वाले पशु ही पाल सकते है जैसे की गाय , बकरी , भैंस आदि इसका मुख्य उद्देश्य यह है की किसानो को लाभावंतित करना व उनको प्रोत्साहित करना इसीकारण वश पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गयी है सरकार की इस योजना का मुख्य लक्ष्य यही है की जो किसान पैसे के आर्थिक कमजोरी के कारण अपना पशु बेच देते थे या फिर पशु के बीमार पड़ जाने के कारण वे पैसे के मारे इलाज नहीं करवा पाते थे पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऐसी स्थिति उतपन्न होने पर किसानो को सरकार की तरफ से उनकी सहायता की जाएगी इस योजना के तहत किसान लगभग 160000 रूपए की लोन ले सकता है इस योजना के तहत लोन लेने वाले किसानो को कम दर पर व्याज देना पड़ेगा या फिर ये समझ लीजिये की व्याज देना ही नहीं पड़ेगा ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का हाईलाइट –
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | देश के सभी पशुपालक |
लाभ | पशुपालको को बैंक से लोन प्रदान करना |
उद्देश्य | पशुपालन को ऊपर ले जाना और पशु पलकों की आर्थिक जीवन में सुधार |
आवेदन | ऑफलाइन बैंक के द्वारा |
Pashu Kisan Credit Card Yojana Benefits – पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है की इस योजना का लाभ सिर्फ उन लाभार्थी उठा सकते है जो सीमांत व छोटे किसान है जो आर्थिक जीवन बहुत ही कष्टमय या बहुत ही कमजोर तरह से बिता रहे है
- यदि किसान अगर वह गाय की पालन करता है तो उसे 40000 हजार प्रति गाय के हिसाब से उसे लोन मिल सकता है
- यदि वह भैंस की पालन करता है तो उसे प्रति भैस के हिसाब से 60000 हजार रूपए का लोन मिल सकता है
- इस योजना के तहत आपको सिर्फ 7 फीसदी के दर से ही व्याज देना होगा
- इस योजना अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड धारको को डेढ़ लाख रूपए तक बिना कोलेटरल सिक्योरटी के ले सकते है
- जिन किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा वे किसान इसे बैंक में डेबिट कार्ड की तरह उपयोग कर सकते है
- इस योजना के अंतर्गत किसान बीमा के लिए कोई भी चीज गिरवी रख कर लोन ले सकता है
- तीन लाख से ज्यादा लोन होने पर पशु पलने वाले को 12 फीसदी का व्याज देना होगा
- व्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना आवश्यक है तभी तो उसको अगली राशि प्रदान की जाएगी
पशु किसान क्रेडिट कार्ड की नई घोषणा –
पशु किसान क्रेडिट कार्ड की नई घोषणा की गयी है जिसमे की बताया गया है की Pashu Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत पशुपालन के लिए किसानो को लोन की मुहैया आसान तरीको से कराया जायेगा इस योजना के अंतर्गत लगभग डेढ़ लाख की लोन मुहैया कराया जायेगा वो भी बिना गारंटी के पशु किसान क्रेडिट कार्ड की तरफ से जितने पशुओ को पाला जायेगा उन्हें प्रति पशु के दर से लोन दिया जायेगा हरियाणा में लगभग अब तक 366687 अब तक आवेदन कर चुके है जिसमे से 57160 लोग का क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया गया है तथा इस योजना के तहत हरियाणा सरकार ने लगभग 8 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का फैसला लिया है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताने के लिए बैंको के द्वारा कैम्प लगाए जाते है तथा उन कैम्पो के जरिये लोगो तक पशु किसान क्रेडिट कार्ड से जुडी पूरी जानकारी दी जाती है ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड की नवीन अपडेट-
Pashu Kisan Credit Card Yojana की नवीन अपडेट में हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले 1 लाख किसानो को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय किया है पशु किसान क्रेडिट किसान योजना के अंतर्गत किसानो को पशु खरीदने के लिए लोन प्रदान किया जाता है हरियाणा राज्य में 36 लाख दुधारू पशु 16 लाख परिवारों के पास है तथा किसान की आय में वृद्धि हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेने वाले किसानो को कम से कम व्याज देना होगा इस योजना के तहत सर्कार ने सिर्फ 7 फीसदी ही व्याज रखी है वो भी 3 फीसदी केंद्र सर्कार सब्सिडी दे रही है
Pashu Kisan Credit Card देने वाले शीर्ष बैंक
- स्टेट बैंक आफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक PNB
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक आफ बड़ौदा आदि
पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन राशि –
- गायो के लिए -40000/ 40783
- भैंसो के लिए -60000
- भेड़ व बकरी के लिए – 4063
- मुर्गी पालन के लिए – 720
यदि आप मुर्गी पालन की अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करिये – मुर्गी पालन Poultry Farm
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज / कागजात –
- आवेदक का आधार कार्ड
- पेन कार्ड / वोटर आईडी
- मोबाइल नंबर
- पशुओ का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए
- जिन पशुओ का बीमा होगा उन्ही पर लोन मिलेगा
- लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए
- पासपोर्ट साइज फोटो
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 में आवेदन कैसे करे – How to Apply for Pashu Kisan Credit Card
यदि आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड में आवेदन करना चाहते है तो आप मेरे इस को पोस्ट को पूरा पढ़िए जिससे आपको सही सही पूरी जानकारी मिले यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये है तो आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में कोई परेशानी नहीं आएगी सेम उसी प्रकार की पूरी प्रक्रिया आपको यहाँ भी करना पड़ता है दोनों योजना लगभग सामान ही है
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑफलाइन तरीका अपना पड़ेगा क्योकि इसका कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं होता है
- सबसे पहले आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज को लेकर बैंक में जाना होगा
- फिर आपको वाहा पर एक फॉर्म दया जाएगा
- आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरनी होगी
- अब आप फॉर्म भरने के बाद अपने जरुरी दस्तावेज को उस फॉर्म में जोड़कर बैंक अधिकारी के पास जमा कर देनी चाहिए
- 1 महीने के बाद आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद ।