कैसे आवेदन करे किसान क्रेडिट कार्ड 

हेलो किसान दोस्तों क्या आप जानते है की आपको बिना सिक्योरिटी के 1 लाख तक किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन मिल सकता है। यह कैसे मिल सकता है इसको जानने के इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए और एक नोटिफिकेशन का आइकॉन दिखेगा उसे अनुमति पर क्लिक कर दीजिये ताकि कोई एग्रीकल्चर से सम्बंधित स्किम आये आपको पहले इनफार्मेशन मिल जाये।

जैसे आप सब जानते है की भारत एक कृषि प्रधान देश है। हमारे किसान भाईयो को बीज बोन से लेकर फसल बोने व जोतने व बाजार में बेचने तक कई सारी जरूरते होती है। इन्ही सारी समस्याओं को दूर करने के लिए भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड Kisan Credit Card (KCC) स्किम सुरु की गयी। ईस स्कीम के अंर्तगत किसानो को अलग अलग समय पर उनको आर्थिक सहायता दिया जाता है। जब किसान क्रेडिट कार्ड की सेवा सुरु नहीं हुआ था तब किसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जमींदारों व अन्य अनोपचारिक क्षेत्रो पर निर्भर थे। जब किसान इन सब क्षेत्रो से लोन लेता था तो उनको बहुत बढ़ा नुकसान भी होता था क्योकि इनकी ब्याज दरे  बहुत ज्यादा होती थी और बहुत बार किसानो को समय पर लोन भी नहीं मिलता। भारत सरकार ने इन्ही सब समस्याओ को ध्यान में रखते हुए अगस्त 1989 में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरआत किया गयी। 

किसान क्रेडिट कार्ड 

और आज हम किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि यह कैसे काम करती है, और क्यों सुरु किया गया, KCC में लोन कैसे लिया जाता है और कितना लोन मिलता है, और कक कि ब्याज दर क्या होती है, इसके लिया जरुरी कागजात क्या होने चाहिए इन सभी जानकारियों को हिंदी में  इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएँगे।

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है। (KCC)

किसान क्रेडिट कार्ड भारत में किसानो को दिया जाने वाला वह लोन जिसमे किसान अपने खेतो में बोया जाने के लिए या खेती के काम आने वाले सामान को खरीद सके जैसे- बीज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक दवा और अन्य उपयोगी वस्तु खरीद सके। भारत सरकार ने इस योजना  को 2004 में किसानो की कृषि सम्बंधित और गैर कृषि सम्बंधित कार्यो में निवेश के लिए लोन की आवश्यकता पूरा करने के लिए शुरू किया गया। सरकार ने इस योजना को और सुविधा जनक व् सरल बनाने के लिए बैंको में किसानो को इलेक्ट्रानिक किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया। केकेसी योजना आ जाने के कारण जो किसान हमेशा समय पर अपने खेती नहीं कर पाते थे अब वे किसान इस योजना का लाभ लेकर अपने खेती समय पर कर लेते है । 

किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देस्य क्या है ? (Objective of KCC)

किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देस्य यह है की किसानो को खेती करने के लिए उनको आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे किसान आसानी से अपने खेती व अन्य जरूरतों को पूरा कर सके। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के सरकार किसानो को बैंको द्वारा यह राशि प्रदान करता है । किसान अपनी इन जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन ले सकता है जो ये है –

  • फसल की बुवाई के पहले के खर्च के लिए
  • फसल के कटाई के बाद का खर्च
  • किसानो को अपने निजी खर्च के लिए
  • कृषि सम्बन्धी कार्यो में निवेश के लिए
  • कृषि सम्बन्धी कार्यो के रख रखाव व खेती करने वाले सामान की खरीदारी के लिए

ज़रूरी कागज़ाद किसान क्रेडिट कार्ड के लिए (Necessary Documents for KCC)

किसान क्रेडिट कार्ड के जरुरी कागजात जो की भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार यह उस बैंक पर निर्भर करता है जो बैंक आपको लोन दे रहा है की वह कौन सा डाक्यूमेंट्स लेता है या जरुरी समझता है इसलिए अलग – अलग बैंक की कागजी जरुरत अलग अलग हो सकती है ।

हम आपको कुछ बेसिक डाक्यूमेंट्स बता रहे है जो बैंक आपसे केकेसी लोन देने के लिए मांग सकता है –

  • आवेदन फॉर्म जो आपके द्वारा भरा जायेगा और उस पर आपके साइन होंगे
  • घर का पता जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइंसेंस, आदि की फोटो कॉपी
  • नया फोटो जो पासपोर्ट साइज का हो और हाल में ही बनवाया हो
  • अन्य कागजात जैसे जमीन व आपके व्यवसाय
  • आपके पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि ।

यदि आपको कोई बैंक 1 लाख तक का लोन दे रहा है तो वह आपसे सिक्योरिटी नहीं मांगते है ।

किसान क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है-

अगर किसी भी ब्यक्ति को KCC लोन चाहिए तो उस ब्यक्ति को कम से कम 18 वर्ष आयु व अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए । यदि यह लोन किसी 60 वर्ष से अधिक वाले ब्यक्ति को चाहिए तो उसको सह – उधारकर्ता की जरुरत होती जिसकी उम्र 60 वर्ष से कम हो। किसान क्रेडिट कार्ड लोन निम्न ब्यक्ति ले सकते है।

1. किसान क्रेडिट कार्ड लोन वह ब्यक्ति ले सकता है जिसके पास खुद की ज़मीन हो या सयुक्त परिवार की ज़मीन हो ।

2. वह किसान जो किरायेदार, पट्टेदार और हिस्से में खेती करता हो ।

3. KCC लोन किसानो के स्वयं सहायता समूह या सयुक्त देयता समूह जिसमे शेयर क्रॉपर, और कास्तकार आदि शामिल हो ।

कैसे ऑनलाइन आवेदन करे किसान क्रेडिट कार्ड How to apply KCC Online

दोस्तों हमारे भारत में कुछ ऐसे भी बैंक है जो किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन देने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी लेते है । ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया है ।

  • सबसे पहले आप जिस बैंक में KCC अप्लाई कर रहे है उस बैंक की वेबसाइट पर जाये ।
  • वेबसाइट पर दी गयी सूचना में किसान क्रेडिट कार्ड वाले बटन पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपके सामने KCC का ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज खुल जायेगा ।
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए सारे जरुरी इनफार्मेशन फिल करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • जब फॉर्म पूरा कम्पलीट हो जायेगा तो आपको एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा जो की आपके मेल पर या फिर मोबाइल के थ्रू आएगा ।

kisan credit card process

ऊपर बताये गए प्रक्रिया के बाद बैंक आपका एलिजिबिलिटी चेक करता है उसके बाद बैंक 1 सप्ताह के अंदर में आपके एप्लीकेशन फॉर्म को आगे प्रोसेस के बढ़ा देता है। फिर आपको आपके बैंक से फ़ोन आएगा और आगे के प्रोसेस के बारे में आपको बताया जायेगा और जो भी इसके लिए जरुरी कागजात होंगे वे आपको बैंक में जमा करना पढ़ेगा। बैंक पुरे डॉक्यूमेंट  (कागजात ) का वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट खुल जायेगा । 

कैसे करे किसान क्रेडिट कार्ड का ऑफलाइन आवेदन  

अगर किसी भी ब्यक्ति को केसीसी  ऑफलाइन आवेदन करना है तो आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना पढ़ेगा और बैंक से केसीसी फॉर्म लेकर और उसके साथ जरुरी कागजात लगाकर जमा करना होता है इसके बाद बैंक पूरी जाँच करता है फिर उसके बाद आपका केसीसी अकाउंट खुल जाता है ।  

 

 

3 thoughts on “कैसे आवेदन करे किसान क्रेडिट कार्ड ”

Leave a Comment