हमारे भारत के किसान भाइयों ने आधुनिक यंत्रों का प्रयोग करना अच्छे से सीख लिया है जिसके कारण हमें ज्यादा फसल प्राप्त होते हैं और फिर उसे फसल की कटाई करते हैं फसलों को काटना भी एक बहुत बड़ा काम है इसके लिए बहुत ज्यादा समय और बहुत अधिक मेहनत भी लगती है लेकिन आप कटाई के लिए मार्केट में एक नई मशीन आई है जिसे हम रीपर बाइंडर मशीन के नाम से जानते हैं Gehu Katne ki Machine यह एक ऐसी मशीन है जिसे फसलों को काटने के लिए बनाया गया है
इस मशीन का प्रयोग करने से आप अपने समय और मेहनत को बचा पाएंगे यह मशीन फसल को जड़ से लगभग 5 से 7 सेंटीमीटर ऊंचाई से कटता है यह 60 मिनट में लगभग 25 से 30 मजदूरों के बराबर की कटाई करता है जिसके कारण यह मशीन बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होती है गेहूं की कटाई में भी रीपर बाइंडर मशीन का प्रयोग किया जा सकता है जिन जगहों पर कंपाउंड हार्वेस्टर और ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते वहां इसे उपयोग में ले जा सकते हैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से गेहूं काटने की मशीन की पूरी जानकारी देंगे
Gehu Katne ki Machine 2024
Table of Contents
Gehun kaatne ki machine यह एक ऐसी मशीन है जिसे हम आना आज वाले फसलों को काटने में प्रयोग करते हैं इस यंत्र के द्वारा हम घंटे का काम कुछ ही पल में कर लेते हैं या खेत में तैयार फसलों को जड़ों के पास से लगभग 1 से 2 इंच की ऊंचाई पर काटता है जिन क्षेत्रों में हरे चारे की फसल की कटाई होती है वहां कंबाइंड हार्वेस्टर की अपेक्षा रिप्रेजेंटेड मशीन का अधिक प्रयोग किया जाता है इस मशीन का उपयोग कर गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग, धान, चना आदि बहुत सी फसलों की कटाई करी जा सकती है

Gehu Katne ki Machine Price गेहूं काटने की मशीन का कीमत
Gehun kaatne ki machine बाजार में आपको कई तरह के गेहूं काटने की मशीन मिल जाएंगे जिनकी कीमत अलग-अलग होती है कृष के क्षेत्र में ज्यादा काम आने वाले रीपर मशीन की कीमत लगभग 7000 से शुरू होकर 4 लाख तक हो सकती है नीचे आपको कुछ मशीनों के कीमत दिए जा रहे हैं
- हैंड रीपर मशीन इस मशीन की कीमत मार्केट में ₹31000 है,
- स्ट्रा रीपर मशीन 7 फीट इस मशीन की कीमत मार्केट में ₹288000 के लगभग है
- वॉकिंग रीपर मशीन इस मशीन की कीमत मार्केट में लगभग 75000 है
- ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन इस मशीन की कीमत 340000 है
- वसुंधरा कृषि यंत्र एक यंत्र की कीमत मार्केट में 53000 के आसपास है
- स्वचालित रीपर मशीन इस मशीन की कीमत 110000 रुपए के आसपास है
गेहूं काटने की मशीन कितने प्रकार की होती है
गेहूं काटने की मशीन सामान्य तौर पर दो तरीके की होती है इसमें पहले मशीन हाथ के सारे चलाई जाती है और दूसरी मशीन ट्रैक्टर से जोड़ करके चलाया जाता है हाथ से चलने वाली मशीन को ईंधन के जरिया चलाया जाता है
- ट्रैक्टर रीपर मशीन
- स्ट्रा रीपर मशीन
- हाथ रीपर बाइंडर मशीन
- स्वचालित रीपर मशीन
- वॉकिंग बिहाइंड रीपर मशीन
इसे भी पढ़े- उत्तर प्रदेश कृषि किसान रजिस्ट्रेशन योजना
गेहूं काटने की मशीन की विशेषताएं (reaper binder machine feature)
- इस मशीन की सहायता से आप किसी भी प्रकार के फसल की कटाई आसानी से कर सकते हैं
- यह मशीन फसल की कटाई के साथ-साथ उसकी बाइंडिंग भी कर देता है
- इस मशीन की सहायता से काटी गई फसल को थ्रेसिंग करते टाइम आसानी होती है
- यह मशीन छोटी और बड़ी दोनों फसलों को बहुत ही आसानी से काट देता है
- इस मशीन इस मशीन की सहायता से आप एक एकड़ फसल को 1 घंटे में काट सकते हैं
- यह मशीन 25 से 40 मजदूरों का काम अकेले कर सकती है
- यह एक स्वचालित मशीन है जिसके कारण इसे किसी अन्य परिवहन की आवश्यकता नहीं होती है
- इस मशीन की सहायता से आप सरसों मक्का चना गेहूं, धान जैसे बहुत से फसलों की कटाई आसानी से कर सकते हैं
Gehu Katne ki Machine Subsidy – गेहू काटने की मशीन में सब्सिडी
भारत देश के कुछ राज्यों में जैसे कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार किसानों को बहुत सी मशीन खरीदने पर सब्सिडी भी देती है इसी प्रकार रीपर मशीन पर भी सरकार सब्सिडी प्रदान करती है इस मशीन को खरीदने पर आपको 75% तक का अनुदान मिल सकता है |
पूछे जाने वाले प्रश्न
गेहूं काटने वाली मशीन की कीमत लगभग 9500 से शुरू होती है।
गेहूं काटने का सही समय 15 मार्च से 15 अप्रैल के बीच का होता है।
गेहूं की फसल में अगर नमक डालते हैं तो इससे मिट्टी में खड़ा फन फैल जाएगा और पैदावार भी घट जाएगी।
गेहूं के फसल में खाद बुवाई के लगभग एक से डेढ़ महीने बाद डालनी चाहिए।