Sukanya Samriddhi Yojana 2024: नियम, पात्रता, ब्याज दरें, Sukanya Samridhi Yojana (SSY)

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है। जोकि एक बचत योजना है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को भविष्य में आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह एक छोटी बचत योजना है जो लंबी अवधि के लिए चलाई जाती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के 10 साल का होने से पूर्व ही बचत खाता खोल सकते हैं। इस खाते में बालिका के माता पिता प्रतिवर्ष 250 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक निवेश भी कर सकते हैं। SSY में निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट भी प्राप्त है। इसके अलावा open किये गए बचत खाते में जमा राशि पर भी एक निश्चित दर से चक्रवर्ती ब्याज भी दिया जाता है।

यदि आप भी अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप इस योजना के तहत निवेश कर बेटियों के भविष्य में पढ़ाई और शादी में होने वाले खर्चे पूरा कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये से Sukanya Samriddhi Yojana 2024 से संबंधित जानकारी प्राप्त कराएंगे। यदि आप भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना के इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक विस्तारपूर्वक पढ़ना होगा। क्युकी इस आर्टिकल में हमने आपको इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी को बताया है।

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य में पढ़ाई उच्च शिक्षा एवं शादी में होने वाले खर्च को पूरा करने हेतु केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। जो कि एक सरकारी सेविंग स्कीम है। इस योजना के तहत माता-पिता या अभिभावक बेटी के भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर खाता खोला जा सकता हैं।

जिसमें प्रतिवर्ष न्यूनतम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले गए खाते में कम से कम 15 साल तक निवेश करना जरूरी होता है। जिसकी परिपक्वता अवधि 21 साल होती है। सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खाते में किए गए निवेश पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज भी दिया जा रहा है।

अगर सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेशक 1 साल में 1.50 लाख रुपए या इससे अधिक का निवेश करता है तो उन्हें इनकम टैक्स में भी छूट मिलेगी। सुकन्या समृद्धि योजना एक लंबी अवधि के लिए आरम्भ की गई छोटी बचत योजना है जिसमें वार्षिक कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है यानी कम निवेश में भी अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है। इस योजना के अंतर्गत परिवार में दो बेटियों के नाम पर माता-पिता या परिवार को कोई भी सदस्य खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाएं
उद्देश्य बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना
लाभ बेटियों की उच्च शिक्षा एवं शादी में होने वाले खर्च के लिए बचत
निवेश राशि न्यूनतम 250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 (SSY) का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनकी शादी और पढ़ाई के लिए रकम एकत्रित करना है। जिसे की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को भविष्य में आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।

इस योजना के अंतर्गत माता-पिता या अभिभावक अपनी बेटियों के नाम पर निवेश कर सकते हैं और उन्हें इस योजना के तहत खोले गए बचत में इनकम टैक्स में छुट भी प्रदान की जाती है। साथ ही बेटियों के नाम एक बड़ा फंड एकत्रित हो जाता है। क्योंकि बेटियों के जन्म होने पर ही माता-पिता को उनके भविष्य की चिंता होने लगती है। लेकिन इस योजना के माध्यम से बेटियों के बड़े हो जाने पर माता-पिता और बेटियों को पैसे की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। जिससे बेटियां भी आत्मनिर्भर एवं सशक्त होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं 

  • देश की बालिकाओं के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है।
  • Sukanya Samriddhi Yojana एक सरकारी सेविंग योजना है जिसमें किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं होता है यानी गारंटी रिटर्न भी मिलता है।
  • इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के नाम पर माता-पिता या परिवार का कोई भी सदस्य खाता खुलवा सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत गोद ली हुई बच्ची यानी दत्तक पुत्री का भी खाता खुलवाया जा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत परिवार की केवल दो बेटियों को लाभ दिया जायेगा।
  • निवेशक अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से इस योजना के तहत निवेश कर सकता है।
  • Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1 लाख रुपए तक निवेश आप कर सकते हैं।
  • आवश्यकता पड़ने पर खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस या एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
  • कन्या की आयु 18 वर्ष पूरी होने पर या उच्च शिक्षा के लिए इस खाते में से केवल 50 प्रतिशत राशि को आप निकल सकते है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना निवेशकों को बचत के साथ ही टैक्स बेनिफिट भी प्रदान करता है। यानी कि निवेश की गई राशि उस पर प्राप्त ब्याज के साथ ही साथ मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि भी टैक्स फ्री ही होती है।
  • इस योजना के अंतर्गत 1 साल में केवल एक बार ही खाते से निकासी कर सकते हैं।
  • SSY के अंतर्गत निवेशकों को 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है।

Sukanya Samriddhi Yojana की राशि कब निकाल सकते हैं?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते में पैसे जमा करते हैं और जमा की गई राशि को निकालना चाहते हैं तो आप कुछ निम्नलिखित स्थिति में जमा की गई राशि निकाल सकते हैं।

  • जब लड़की 18 वर्ष की हो जाती है तो वह अपनी उच्च शिक्षा के लिए खाते में जमा की गई राशि का 50% निकाल सकती है।
  • केवल 1 वर्ष में एक ही बार और अधिकतम 5 वर्षों तक किस्तों में धनराशि निकल सकते है।
  • इस योजना में 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है जबकि परिपक्वता अवधि 21 वर्ष तक होती है।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता किन परिस्थितियों में बंद किया जा सकता है?

सामान्य तौर पर सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक निवेश करना जरूरी है लेकिन समय से पहले कुछ परिस्थितियों में खाते को बंद किया जा सकता है। नीचे दी गई परिस्थितियों में आप 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पूर्व भी सुकन्या खाता को बंद कर सकते हैं और खाते में जमा कि गई राशि को निकाल सकते हैं।

  • कन्या की शादी होने की स्थिति में कन्या के द्वारा 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के पश्चात् अपनी शादी के खर्च के लिए समय से पूर्व खाते में जमा राशि को निकाल सकते हैं।
  • जिस बच्ची के नाम समृद्धि योजना खाता खोला गया है यदि उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाता बंद कर दिया जाता है और बालिका के माता-पिता सुकन्या योजना खाते में जमा राशि अवधि से पूर्व ही निकाल सकते हैं।
  • अभिभावक की मृत्यु हो जाने के पश्चात् भी खाता बंद किया जा सकता है या कोई खतरनाक जानलेवा बीमारी हो जाने पर भी समय से पहले खाते को आप बंद करा सकते है।
  • अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाने के कारण अगर अभिभावक कन्या के खाते को जारी रखने में सक्षम नहीं है तो ऐसी स्थिति में भी परिपक्वता से पहले खाता बंद किया जा सकता है।
  • अगर कन्या विदेश में बस जाती है या विदेश में कन्या की शादी हो जाती है तो भी खाते को बंद कर सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 के अंतर्गत अकाउंट खुलवाने के लिए बैंकों की सूची

  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • इलाहाबाद बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • भारतीय स्टेट बक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • विजय बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • आईडीबीआई बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने अभिभावक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • एक परिवार की केवल दो बालिकाओं का ही खाता इस योजना के तहत खोला जा सकता है।
  • खाता खोलते समय लड़की की आयु 10 वर्ष से कम होना आवश्यक है।
  • Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत एक कन्या के नाम से एक ही खाता open जा सकता है।
  • इस योजना के लिए कानूनी रूप से गोद ले हुई बच्ची भी पात्र मानी जाएँगी।
Sukanya Samriddhi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित की आवश्यकता होगी। जोकि कुछ इस प्रकार है।

  • बालिका एवं अभिभावक का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का पैन कार्ड, पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जुड़वा बच्ची होने की दशा में अभिभावक का एफिडेविट
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा मांगे जाने वाले अन्य सभी दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 में खाता खुलवाने की प्रक्रिया
  • सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए अभिभावक को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई जानकारी जैसे माता-पिता या अभिभावक का नाम, बच्ची का नाम, बच्ची की उम्र, पता जैसी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपका आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसमें मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों जैसे माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना होगा जहां से अपने प्राप्त किया था।
  • इस प्रकार आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं।
सामन्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कितने वर्षों तक निवेश किया जाना जरुरी है?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 15 वर्षों तक निवेश जारी रखना जरुरी है।

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत खाता खोलने के समय बेटी की उम्र कितनी होनी चाहिए?

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत खाता खोलने के समय बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत जमा राशि कब निकला जा सकता हैं?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर साल एक बार और अधिकतम 5 वर्षों की अवधि में किस्तों में जमा राशि को निकला जा सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत एक बच्ची के नाम पर कुल कितने खाते खोल सकते हैं?

Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत एक बच्ची के नाम पर केवल एक ही खाता खोल जा सकता हैं।

Leave a Comment