हेलो किसान दोस्तों मैं आज आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताऊंगा जो की बहुत ज्यादा ही लाभदाय है और सभी किसान इस योजना का लाभ उठा कर माला माल हो रहे है यानी की अपनी आय में वृद्धि कर रहे है ।जैसा की आप जानते है की उत्तर प्रदेश सरकार बहुत से योजनाए चलायी है तथा उन योजनाओ का लाभ हमारे किसान भाई ले भी रहे है उन्ही योजनाओ में से एक ये भी योजना है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी है – खेत तालाब योजना ( khet Talab Yojana ) खेत लतब योजना की शुरुआत इसलिए किया गया है जिसे किसान भाईयो को अपनी खेती से उत्पादन किसी भी समस्या का सामना न करने पड़े । और यह एक ऐसी योजना है जो इच्छुक किसान भाई अपने आस पास के खेतो में तालाब बनाकर रखेंगे उन्हें उस पर सब्सिडी भी प्रदान किया जायेगा अतः इच्छुक लाभार्थी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है यदिआप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप इस योजना के लाभ लेना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा जिससे आपको इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके ।
उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना –khet Talab Yojana 2021-22
Table of Contents
उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना के तहत जो भी इच्छुक लाभार्थी है यदि वे अपनी खेत के आस पास या अपनी खेत के एक हिस्से में तालाब का निर्माण करके पानी भरता है और उसे सही सही समय पर देख रेख करता है तो उसे केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जाती है । और इस योजना के अंतर्गत उन्हें लाभ भी दिया जाता है । यदि आप ये सब प्रक्रिया कर रहे है तो आपको इस योजना के तहत 50 % तक की सब्सिडी राशि दी जाएगी । सरकार द्वारा किसानो के लिये यह फैसला इस लिया गया है, ताकि बरसात के मौसम में दो चार दिन तक लगातार बारिश के समय जो पानी फसलों को बर्बाद करता है, उसे तालाब बनाकर इकट्ठा करा लिया जाएगा और जब सिंचाई की आवश्यकता होगी तब उसे प्रयोग में लाएंगे । तथा खेत तालाब में पानी लम्बे समय तक भी इकठ्ठा रहता है ।
इसे भी पढ़े- अंगूर की खेती कैसे और कब करे | Cultivation of Grapes
उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना का मुख्य उद्देश्य –
उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की उत्तर प्रदेश के किसानो को आधी से आधी लाभ पहुँचाया जा सके जिससे किसानो को किसी भी प्रकार से खेती करने में कोई समस्या न आये । इस योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है की जिन किसानो के पास सिंचाई करने की कोई सुविध उपलब्ध नहीं है और उनके फसल सिंचाई न हो पाने पर नस्ट हो जाते है और उन्हें अनेको प्रकार की समस्य का सामना करना पड़ता है इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए हमारे मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी ने इस योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत जो इच्छुक लाभार्थी किसान है और वो अपने खेत में या पाने आस पास तालाब का निर्माण करवाना चाहता है तो उसे इस योजना यानी की उत्तर प्रदेश khet Talab Yojana के तहत अनुदान राशि भी दी जाएगी । इस योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है की वर्षा का पानी तालाब में इकठ्ठा हो जाये और उसे सही समय पर उपयोग में लाया जा सके ।
इस योजना के अन्य मुख्य उद्देश्य –
इस उत्तर प्रदेश khet Talab Yojana 2021 के तहत तालाबों में किसान वर्षा एवं अन्य स्थानों से आने वाले पानी को एकत्र कर सकेंगे और अपनी फसलों की सिंचाई सही समय से कर सकेंगे।पहले प्रदेश में जो आर्थिक समस्याओं के चलते किसान अपनी खेती में तालाब नहीं बना सकते थे अब वह सभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके अपने खेत में तालाब बना सकते है। khet Talab Yojana में केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में 50000 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है।
Khet Talab Yojana – Highlight- 2021
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना |
शुरू की गयी | राज्य सरकार द्वारा |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | खेतों में सिंचाई के लिए जल उपलब्धता कराना |
लाभार्थी | राज्य के सभी किसान |
लाभ | 50 % तक सब्सिडी |
आवेदन की प्रक्रिया | online- |
आधिकारिक वेबसाइट | http://upagripardarshi.gov.in/ |
उत्तर प्रदेश khet Talab Yojana में मिलने वाले तालाब की जानकारी-
उत्तर प्रदेश khet Talab Yojana के अंतर्गत बागपत जिले में किसानो को 126 किसान भाईयो के खेत में तालाब बनवाने का लक्ष्य दिया है जिससे किसानो को खेत में जल्द से जल्द खेतो में तालाबों को बनाने का आदेश दिया है तथा वो इस योजना का लाभ ले सके । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी ने इस योजना की शुरुआत की है जिससे उत्तर किसानो को सिंचाई से लेकर कोई दुविधा न हो यानी की अब सिंचाई करने में कमी न हो । उत्तर प्रदेश के सभी किसान अपने खेत में तालाब का निर्माण करके इस योजना का लाभ ले सकते है । इस योजना के अंतर्गत मिलाने वाली तालाबों के बारे में निचे दिया गया है ।
तालाब का आकर –
उत्तर प्रदेश खेत तालाब का आकर कुछ इस प्रकार का है ।
- प्लास्टिक लाइनिंग पौंड – साइज 20 × 20 × 3 मीटर (फैब्रिक एरिया 635 वर्ग मीटर)
- प्लास्टिक लाइनिंग पौण्ड – साइज – 32 × 32 × 3 मीटर (फैब्रिक एरिया 1426 वर्ग मीटर)
- प्लास्टिक लाइनिंग पौण्ड – साइज – 45 × 45 × 3 मीटर (फैब्रिक एरिया 2642 वर्ग मीटर)।
khet Talab Yojana के कार्य एवं क्षेत्र –
प्रथम फेज– बुन्देलखण्ड के 7 जनपदों के समस्त विकासखण्ड में रू० 12.20 करोड़ के व्यय पर 2000 तालाब का निर्माण कराया जायेगा
द्वितीय फेज- बुन्देलखण्ड क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के 44 जनपदों के 167 अतिदोहित व क्रिटिकल श्रेणी के चिन्हित विकासखण्ड में रू० 27.88 करोड़ के व्यय पर 3384 तालाब का निर्माण कराने की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा ।
इसे भी पढ़े- केले की खेती कब और कैसे करे
खेत तालाब योजना के लाभ -2021
खेत तालाब योजना के निम्न लाभ है इस योजना का लाभ बहुत से किसान उठा रहे है यदि आप उत्तर प्रदेश के किसान है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना के बारे में पूरा पढ़ना होगा जो की हमारे इस लेख में मिल जायेगा ।
- khet Talab योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी किसानो को दिया जायेगा ।
- khet Talab yojana के तहत तालाब निर्माण के लिए किसानो को 50 % तक अनुदान राशि दी जाती है ।
- अगर आप उत्तर प्रदेश khet Talab Yojana का लाभ लेने चाहते है तो आपको Khet Talab Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- khet Talab Yojana के शुरू होने से सभी किसान जो पहले पानी की समस्या को लेकर और तालाब बनाने के लिए असमर्थ थे अब वह आसानी से योजना का लाभ उठा के अपने खेतों में तालाब का निर्माण कर सकते हैं।
- Uttar Pradesh Khet Talab Yojana भूगर्भ जल के स्तर में वृद्धि लाने में भी सहायक होगी।
खेत तालाब योजना के कौन कौन से पात्रता है – 2021
- इस उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना का आवेदन करने वाले किसान राज्य में अनुसूचित जाति,जनजाति, अल्पसंख्यक तथा लघु,सीमान्त किसान होने चाहिए।
- उतर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना का लाभ परिवार में केवल एक ही किसान उठा सकता है।
- योजना में आवेदन वही किसान करेंगे जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होगी।
- योजना के अंतर्गत किसानों के पास बैंक खाता होना आवश्यक है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
खेत तालाब योजना के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि –
जैसा की मैंने ऊपर बताया है की उत्तर प्रदेश सरकार khet Talab Yojana के अंतर्गत उन किसानो को अनुदान राशि प्रदान करेगी जो अपने खेत में तालाब का निर्माण करवाए है । उत्तर प्रदेश khet Talab Yojana के अंतर्गत किसानो को तालाब बनाने हेतु अनुदान राशि का 50 % राशि उपलब्ध कराया जायेगा ।इस योजना के अंतर्गत राज्य के इच्छुक किसानों को अधिकतम राशि के रूप में लगभग 52500 रुपये उपलब्ध कराए जाते हैं एवं प्लास्टिक लाइनिंग कार्य के लिए सरकार द्वारा 75,000 रुपये की धनराशि मुहैया कराई जाती है। इस राशि का मापदंड बीआईएस के माध्यम से कराया जाता है और वह राशि उपलब्ध कराई जाती है जो कम हो । अभी तक उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना का लाभ राज्य के सभी किसान को प्रदान किया जायेगा । khet Talab Yojana के तहत राज्य के लगभग 2000 तालाबों का निर्माण कराया जा चूका है । इस योजना के माध्यम से अब किसानों की खेती की समस्या दूर हो चुकी है । सरकार द्वारा अब 3300 नए तालाब बनाने के ऊपर काम चल रहा है।अब तक बुंदेलखंड के चित्रकूट, हमीरपुर ,जालौन ,झांसी ,ललितपुर और महोबा में तालाब बनाये जा चुके है ।
इसे भी पढ़े- पशुआहार | Pashu Aahar Details
खेत तालाब योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज या कागजात –
यदि आप उत्तर प्रदेश khet Talab Yojana -2021 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके पास ये निचे दिए गए जरुरी कागजात या दस्तावेज होना चाहिए ।
- किसान का आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी
- बैंक अकाउंट का फोटो कॉपी
- जमीनी कागजात
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो ।
खेत तालाब योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे -2021 –
यदि कोई किसान उत्तर प्रदेश khet Talab Yojana में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें निचे दिए गए आसान व सरल भासा में दिए गए चरणों या प्रक्रिया का पलना करना होगा
- खेत तालाब योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा http://upagripardarshi.gov.in/
- कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें के विकल्प पर क्लिक देना है। फिर आप सामने एक न्य पेज खुल के आ जायेगा ।
- अब आपको इस पेज में khet Talab Yojana हेतु यंत्र टोकन निकलने वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा ।
- अब क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नए पेज खुल के सामने आ जायेगा ।
- इस पेज में आपको अपने जनपद का नाम, पंजीकरण सख्या भरनी होगी। दी गयी गयी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको गो बटन पर जाकर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने khet Talab Yojana 2021 का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा ।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी।
- सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा। और उसके बाद सबमिट के बटन पर जाकर क्लिक कर देना है।
- दी गयी जानकारी के अनुसार आप khet Talab Yojana में आवेदन कर सकते है।
सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न-
खेत तालाब योजना के ऑफिसियल वेबसाइट का नाम बताईये
khet Talab Yojana का ऑफिसियल वेबसाइट का नाम –http://upagripardarshi.gov.in/
खेत तालाब योजना में आवेदन करने के लिए कोन कोन से कागजात की आवश्यकता पड़ेगी ?
- किसान का आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी
- बैंक अकाउंट का फोटो कॉपी
- जमीनी कागजात
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो ।
khet Talab Yojana के क्या क्या फायदे है ?
खेत तालाब योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी किसानो को दिया जायेगा ।khet Talab Yojana के तहत तालाब निर्माण के लिए किसानो को 50 % तक अनुदान राशि दी जाती है ।अगर आप उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना का लाभ लेने चाहते है तो आपको Khet Talab Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। khet Talab Yojana के शुरू होने से सभी किसान जो पहले पानी की समस्या को लेकर और तालाब बनाने के लिए असमर्थ थे अब वह आसानी से योजना का लाभ उठा के अपने खेतों में तालाब का निर्माण कर सकते हैं।