लेमन ग्रास की खेती, जबरदस्त मुनाफे की खेती।

लेमन ग्रास फार्मिंग में किसान पारंपरिक खेती से बेहतर कमाई कर सकते हैं।

किसान लेमन ग्रास की एक बार रोपाई करने के बाद चार से पांच साल तक कमाई कर सकते है।

लेमन ग्रास की खेती में पारपंरिक खेती से अधिक कमाई होती है क्योंकि इसमें लागत कम आती है।

प्रति एकड़ इससे किसान 2 लाख रुपए से अधिक की आमदनी कर सकते है।

लेमनग्रास को धान की तरह की नर्सरी तैयार करके रोपा जाता है।

एक एकड़ में 12 से 15 हजार पौधो की रोपाई की जाती है।

रोपाई के 100 दिन बाद किसान खेत से लेमनग्रास की कटाई कर सकते हैं।

लेमनग्रास की खेती के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीच दिए लिंक पैर क्लिक करें।