Lemon Grass Farming – लेमनग्रास की खेती कैसे करें

लेमनग्रास की खेती के लिए खेत की पहली जुताई के बाद उसमें 10 से 12 गाड़ी पुरानी गोबर की खाद मिलाकर फिर से जुताई की जाती है।

इसके बाद खेत में पौधे की रोपाई के लिए उचित दूरी पर क्यारियों को तैयार कर लिया जाता है।

Lemon Grass की खेती के लिए पहले नर्सरी तैयार की जाती है।

लेमन ग्रास की खेती के लिए एक हेक्टेयर के लिए 10 किलो बीज की जरूरत होती है।

2 महीने में पौधा लगाने के लायक हो जाता है। तब पौधे के ऊपर भाग को जड़ से 15 सेंटीमीटर छोड़कर काट लेते हैं और जड़ों को अलग कर लेते हैं ।

लेमनग्रास की जड़ की 30 से 45 सेंटीमीटर की दूरी पर रोपाई की जाती है ।1 एकड़ में 12 से 15 हजार पौधे लगाए जाते हैं ।

Lemon Grass के पौधे की पहली सिंचाई पौधे की रोपाई के तुरंत बाद, फिर 2 से 3 दिन के अंतराल में हल्की सिंचाई करते रहना चाहिए।

Lemon Grass के पौधे मैं से खरपतवार पर नियंत्रण पाने के लिए समय-समय पर निराई गुड़ाई करते रहना चाहिए ।

लेमन ग्रास के पौधे की कटाई 3 महीने में तैयार हो जाती है। कटाई करने के बाद तुरंत बाद सिंचाई कर देनी चाहिए।

हर कटाई के बाद पैदावार में बढ़ोतरी देखने को मिलता है। इसके पौधे एक बार तैयार हो जाने पर 5 वर्ष तक पैदावार होती है।

लेमनग्रास की खेती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।