Chara kaatne Wali Machine | Chaff Cutter Machine Price

नमस्कार दोस्तो जैसा की हम सभी यह जानते हैं | कि बढ़ते हुए समय के अनुसार जनसंख्या में वृद्धि होने के कारण पशुपालन और दूध उत्पादन दोनों में ही वृद्धि हुई है | ऐसे में पशुओं के चारे की पूर्ति करना मुश्किल हो गया है | परंतु इसके लिए डीजल इंजन और विद्युत द्वारा संचालित चारा काटने वाली मशीन का निर्माण कर दिया गया इस प्रकार चारा काटने की तकनीक और तरीका पूरी तरह से परिवर्तित होता चला गया |

Chara kaatne Wali Machine :-

चारा काटने की तकनीक में हुए इस परिवर्तन से किसानों और पशुपालकों को सक्षम रोजगार के अवसर भी बढ़ते चले गए आज के समय में लोग बड़ी-बड़ी डेरिया खोल रहे है जिसमें अधिक दूध देने वाली नस्ल की गायो और भैसो को पाला जा रहा है ऐसे में उन्हें अपने पशुओं को खिलाने के लिए चारा की अत्यधिक आवश्यकता पड़ेगी इसी जरूरत को पूरा करने के लिए पशुपालक बड़ी चारा मशीन लगाकर पशुओं के लिए चारे की जरूरत को पूरा कर रहे हैं |

Chara kaatne Wali Machine

इसे भी पढ़े :- Gehu Katne ki Machine सबसे अच्छी मशीन

चाफ कटर मशीन क्या है ( What is Chara kaatne Wali Machine )

इस समय चारा काटने के लिए जिस मशीन का उपयोग किया जा रहा है वह विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी से बना है और यह पावर अर्थात विद्युत द्वारा संचालित की जाती है चारा काटने की इस मशीन से 1 घंटे में भारी मात्रा में चार की कटाई की जा सकती है क्योंकि आज के समय में बहुत सी ऐसी प्राइवेट कंपनियां है जो पशुपालकों को उनकी सुविधा के मुताबिक आधुनिक तकनीकी से बनी कृषि मशीन उपलब्ध करा रही है इस Chaff Cutter Machine को चाफ कटर के नाम से भी जाना जाता है

चारा काटने वाली मशीन का निर्माण करने वाली कंपनियां

आज के समय में बाजारों में ऐसी विभिन्न प्रकार की कंपनियां मौजूद हैं जो किसानों और पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता वाली घास काटने वाली मशीन उपलब्ध करा रही हैं |

  • राजकुमार एग्रो मशीन
  • सरदार इंजीनियरिंग
  • लैंडराटोका
  • अमर एग्रीकल्चर
  • विधाता इंडिया
  • विश्वकर्मा एग्रो
इसे भी पढ़े :- Dhan Price 2023-2024 इस वर्ष धान की कीमत में बढ़ोत्तरी

Chara kaatne Wali Machine Price :-

यदि हम बात करें Ghas Kaatne Wali Machine की कीमत की तो इसकी कीमत इसका निर्माण करने वाली कंपनियों के हिसाब से अलग-अलग होता है एक चाप कटर मशीन की कीमत लगभग 20000 से लेकर 70000 रुपए तक होती है कुल मिलाकर मशीन की कीमत उसकी तकनीकी और विशेषताओं पर निर्भर होती है 1 हॉर्स पावर से लेकर 3 हॉर्स पावर की विद्युत से चलने वाली मशीन 1 घंटे में लगभग 600 से लेकर 900 किलोग्राम चारा काटने की क्षमता रखती है यदि इस मशीन की पावर को और अधिक बढ़ा दिया जाए तो चारा काटने का काम और अधिक मात्रा में किया जा सकता है

हाथ के द्वारा चारा काटने वाली मशीन 🙁 By Hand Chaff Cutter Machine )

शुरू के समय में हाथ से Chaff Cutter Machine का उपयोग किया जाता था जिसे हाथ से घूमर चलाया जाता था यह मशीन 1 घंटे में लगभग 200 से 300 किलोग्राम हारा या सूखा चारा काट सकता है इस मशीन से चारा काटने में लोगों को काफी ज्यादा परिश्रम और मेहनत करने पड़ते थे परंतु आज के समय में भी इसका उपयोग किया जा रहा है वहीं पर इसका उपयोग वे लोग करते हैं जिनके पास कम पशु है भारतीय बाजार में इस मशीन की कीमत ₹3000 से लेकर ₹8000 तक होती है |

बिजली के द्वारा चारा काटने वाली मशीन :-

इस प्रकार की Chaff Cutter Machine को बिजली की मोटर से चलाया जाता है | इस मशीन में सामान्य रूप से 2 हॉर्स पॉवर की विद्युत मोटर का उपयोग किया जाता है | हालाँकि इस मशीन में आप अपनी जरुरत के हिसाब से मोटर की क्षमता को बढ़ा भी सकते है |

घास काटने वाली मशीन क्या है ( What is Grass Cutter Machine )

ज्यादातर घास काटने वाली मशीन को कृषि यंत्र के रूप में उपयोग किया जाता है इस मशीन का उपयोग किस और पशुपालक बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इस मशीन के उपयोग से घास काटने के साथ ही कृषि कार्यों जैसे पशुओं के लिए चारा काटना गेहूं और धान के फसलों की कटाई करना |

इसे भी पढ़े :- धान खरीद पंजीकरण 2024 में जल्द करे ऑनलाइन आवेदन और घर बैठे बेचे अपनी फसल

चारा काटने वाली मशीन से होने वाले फायदे ( Chaff Cutter Machine Benefits )

  • वर्तमान समय में Chara kaatne Wali Machine को उपयोग के आधार पर और सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखकर बनाया जाता है जिसका उपयोग करके आप आसानी से अधिक मात्रा में चारा काट सकते हैं |
  • किसान अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए इस मशीन को खरीद सकता है इन मशीनों में सबसे सस्ती मशीन हाथ से Chaff Cutter Machine है जिसकी कीमत ₹2000 से ₹8000 तक होती है |
  • पुराने उपकरणों की तुलना में यह मशीन काफी ज्यादा मात्रा में चारा काट सकते हैं |
  • इन मशीनों का उपयोग करके किसान भाई अपने पशुओं को उचित मात्रा में चारा खिलाने के साथ-साथ समय के भी बचत कर सकते हैं |
  • Chara kaatne Wali Machine में काफी अच्छी धातु वाली ब्लेड का प्रयोग किया जाता है जो कई सालों तक चलता है |
  • किसान बड़ी मशीन खरीद कर बड़े स्तर पर पशु चारा बेचने का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं |
  • मशीनों के द्वारा कटे हुए छोटे-छोटे घास के टुकड़े या सूखा चारा को जानवर काफी अच्छे से कहते हैं छोटा चारा खाने से पशुओं का पाचन तंत्र को भी ज्यादा काम नहीं करना पड़ता है और पशुओं का स्वास्थ तंदुरुस्त होने के साथ ही दुग्ध उत्पादन में अच्छे मात्रा में देते हैं |
  • Chaff Cutter Machine का उपयोग करके किसान रिजिका चारा, बाजरा, मक्का, नेपियर घास, या गन्ना आदि की फसलों को छोटे-छोटे काट सकते हैं | काटकर अत्यधिक मात्रा में चारा तैयार कर सकते हैं |
  • जिन मशीनों को चारा कटाई के लिए तैयार किया जा रहा है उन मशीनों में सुरक्षा का काफी ज्यादा महत्व दिया जा रहा है |
इसे भी पढ़े :- Kisan karj mafi Yojana  क्या है कैसे करे आवेदन 

चारा काटने वाली मशीन पर प्राप्त सब्सिडी

किसान भाई Chara kaatne Wali Machine को खरीद कर 25 से 75% तक की सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको अपने राज्य में चलने वाली सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करनी होगी इसके लिए आप कृषि यंत्र शोरूम, कृषि कार्यालय, या किसान टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |

Leave a Comment