Dhan Katne Ki Machine: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी मशीन के बारे में जानकारी लाये जिसका उपयोग आप अपनी कृषि में फसल की कटाई का काम कम समय में कम मेहनत के साथ ही कम लागत में कर सकते हैं |
आपको अच्छी तरह से पता होगा की आज के समय में हर क्षेत्र में आधुनिकीकरण आ रहा है जिससे हर क्षेत्र में वृद्धि हो रही है परन्तु अभी भी हमारा देश कृषि के क्षेत्र में अन्य विकसित देशों के मुकाबले बहुत पीछे है आज के समय में भारत में 156 मिलियन हेक्टेयर पर कृषि की जाती है वहीँ चीन में सिर्फ 120 मिलियन हेक्टेयर में ही कृषि की जाती है फिर भी आज चीन पूरे विश्व में कृषि में प्रथम स्थान पर आता है और अपना देश भारत चौथे स्थान पर आता है | इसका सबसे बड़ा कारण है कि चीन अपनी कृषि में आधुनिक तकनीको से युक्त मशीनों का उपयोग करता है |
बढ़ती जनसँख्या के साथ हमे भी अपने देश को आगे कृषि के क्षेत्र में आगे ले जाना है तो कृषि में ज्यादा से ज्यादा आधुनिक मशीनों और आधुनिक तकनीको के द्वारा कृषि करने की आवश्यकता होगी | कृषि के क्षेत्र में आधुनिक मशीनों से सबसे ज्यादा भारतीय किसानों को फायदा होगा तथा साथ ही इससे अपने देश की जीडीपी में भी वृद्धि होगी |
अब कुछ हफ्ते में धान की फसल कटाने का समय आ रहा है (Dhan Katne Ki Machine) तो आज हम आपके लिए एक आधुनिक फसल कटाने वाली मशीन की जानकारी देने वाले हैं कि इस मशीन से हमारे किसान भाइयों को क्या-क्या लाभ होंगे तथा इसकी कीमत कितनी है | तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
इसे भी पढ़े- जानिए क्या है काला गेहू किसान कर रहे इसकी खेती से ज्यादा मुनाफा
क्या है पावर टिलर और क्या है और यह कहा चल सकती है |
यह एक छोटू रीपर मशीन है जो की खास तौर पर धान तथा गेंहू की खड़ी फसल कटाने के लिए बनाया गया है |आज के समय बाजार में गेहूं काटने के लिए ट्रैक्टर से चलने वाले बहुत से रिपर मौजूद हैं परन्तु वो ट्रैक्टर से चलने के कारण वो धान के गीले खेत में जाने में सक्षम नहीं हैं क्यों की धान का खेत बहुत गीला होता है जिसमें ट्रैक्टर चलने में बहुत कठिनाई होगी और खेत में ट्रैक्टर फ़सने संभावना भी होती है |रिपर मशीन
छोटू रीपर मशीन कौन-कौन सी फसल काट सकता है (Dhan Katne Ki Machine)
धान की खेती में ज्यादातर बहुत ही कम मशीने इसके फसल की कटाई कर पति हैं क्यों की वह बहुत भरी होती हैं जिससे कारण वह खेत में ही फस सकती हैं इसके यह रीपर मशीन मुख्यतः धान की फसल की कटाई के लिए बनाया गया है जी कि धान के खेत में आसानी से चल सकता है साथ ही यह गेहूं, सोयाबीन, मक्का, बाजारा, बरसीम, जैसी खड़ी फैसले बहुत ही सरलता से काट सकता है यह मशीन इतनी शक्तिशाली है कि यह कम समय में और कम लागत में 10 से 15 मजदूरों का काम आसानी से एक ही दिन में कर सकती है |
इंजन क्षमता
इसके इंजन क्षमता की बात की जाये तो इस रीपर का रीपर में 7 प का इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो की डीजल इंजन होता है यह होंडा और क्रिप्स कंपनी का लगाया जाता है |
छोटू रीपर मशीन कौन सी बेहतर होगी
मार्केट में बहुत सी कंपनियां अपना रीपर उपलब्ध करा रही हैं इसमें सवाल आता है कि आपके लिए कौन सा बेहतर होगा तो आपको हम बता दें कि अगर आप गेहूं धान सोयाबीन या फिर छोटी फसल जिनकी ऊंचाई लगभग 4 से 5 फीट की होती है उसके लिए आपको पेट्रोल इंजन वाला रिपेयर ज्यादा बेहतर होगा अगर वही आप 7 से 8 फीट वाली फसल जैसे मक्का, बाजार आदि फसल की कटाई के लिए आपको डीजल इंजन वाला रीपर ज्यादा बेहतर माना जाता है|
छोटू रिपेयर के फायदे
अगर आप छोटू रीपर खरीद रहे हैं तो आप अपनी कृषि के काम को खासतौर पर कटाई को बहुत ही तेजी से और कम लागत में कर सकते हैं साथ ही आप इस रीपर का इस्तेमाल किराए पर दे सकते हैं जिससे आपको आमदनी भी आती रहेगी | यह मात्र 1 घंटे में 700 से 800 ग्राम पेट्रोल या डीजल की खपत करता है वही लगभग 1 घंटे में एक बीघा फसल की कटाई भी कर देता है जिससे हमारे किसान भाइयों की लागत में कमी आती है तथा समय की भी बचत काफी बचत होती है|
इसे भी पढ़े- लेमनग्रास की खेती कैसे करें
इसे लेने के फायदे
वैसे तो धान की कटाई करने में किसानों को बहुत सी मुश्किल का सामना करना पड़ता है जैसे कि लेबर ढूंढना और लेबर कटाई करने के लिए बहुत अधिक पैसा भी लेते हैं और समय भी ज्यादा लगता है जिससे उनकी अगली जायद फसल को उगाने में काफी देर हो जाती है और उसकी पैदावार अगली फसल की अच्छी नहीं हो पाती है । इस मशीन की सहायता से किसान भाई अपने काम को जल्दी और कम लागत में खत्म कर सकते हैं जिससे उन्हें काफी धन और समय की बचत होगी|
Dhan Katne Ki Machine कीमत
Dhan Katne Ki Machine छोटू रीपर की कीमत की बात की जाए तो आज के समय में बाजारों में बहुत सी कंपनियों के उपलब्ध हैं | यह आपको 1 से 1.5 लाख रुपये में आ जाएगा | इसकी कीमत इसको खासियत के हिसाब से न तो अधिक हैं और न ही कम | और अगर आप इसका इसतेमाल अपने कम के साथ साथ किराये पर भी देंगे तो यह एक आमदनी का भी एक जरिया बन जाता है
इसे भी पढ़े- धान की फसल के प्रमुख चार रोग
1 thought on “धान कटाने की सबसे छोटी और सस्ती मशीन जानिए कीमत तथा इसके फायदे”