नमस्कार किसान भाईयो जैसा की आप सभी जानते है की भारत की अधिकतर लोग कृषि के माध्यम से ही रोजगार पर निर्भर है लेकिन सभी लोगो के पास खेती बाड़ी का सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है अगर कोई ब्यक्ति इसे अपने व्यवसाय के रूप में लाना चाहता है तो वह अपने पूर्वजो के दवरा यूज की गयी तकनीकों पर ही निर्भर रहता है जैसे जैसे वे काम करते आये है वैसे वैसे ही आज के लोग भी कर रहे है यानी के जो उनके पूर्वज करते आये है वे भी व्ही बचपन से देखते आये है और कर रहे है लेकिन आज कल की खेती एक नई तकनिकी की और बढ़ रही है और खेती की नई उन्नत के लिए कई नई तकनीकी उपलब्ध है और कुछ किसान इन चीजों का प्रयोग भी कर रहे है लेकिन उन्हें कुछ नई चीजे यूज करने के लिए समस्या सामने प्रकट होती है और उन्हें कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है भरत सरकार ने इन्ही समस्याओ को देखते हुए और उनकी सम्याओ का तुरंत समाधान हो इसलिए भरत सरकार ने किसान कॉल सेंटर नंबर ( kisan call center number in Hindi) बनाये है जिसमे किसान अपनी समस्यों को फ्री में बता के समस्याओ का समाधान पा सके भारत का कोई भी किसान अपनी स्थानीय भाषा में बात कर सकता है ।
इसे भी पढ़े- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
Agriculture toll – free helpline number release | किसान कॉल सेंटर की घोषणा कब की कई थी
Table of Contents
भारत सरकार ने भरतीय किसानो को किसी भी प्रकार की समस्याओ से वंचित न रहे इसके लिए किसानो की सहायता के लिए 1800-180-1551-toll-free helpline number की शुरुआत की यह indian government के प्रयासों से जनवरी 2004 में शुरू की गयी थी ,
up agriculture toll free number का मुख्य उद्देश्य है की भारत के किसी भी राज्य का कोई भी किसान अपनी स्थानीय भाषा में बेझिझक अपनी समसयाओ को बता सकता है और उनकी समस्याओ का निवारण तुरंत दिया जायेगा ।
किसान कॉल सेंटर Helpline Toll- free Number के लाभ –
जैसा की अब आप जान चुके होंगे की भारत सरकार ने किसानो के लिए kisan call center number – 1551 की शुरुआत कर चुकी है और इसका उद्देश्य है की बहुत से किसान भाई भारत के government- scheme से वंचित रहा जाते है इसकी सहायता से वे भारत के किसी भी सरकारी योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सकते है और सरकारी योजनाओ से संबंधित कोई भी समस्या हो तो वह कॉल सेंटर की सहायता से अपनी समस्या व कृषि से संबंधित कोई भी जानकारी व सहायत प्राप्त कर सकते है ।
अब उनको अपनी शिकायत करने के लिए सरकारी दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा और वह घर बैढे अपनी शिकायत और उससे संबंधित जानकारी व शिकायत दर्ज करा सकती है और वह अपनी शिकायत करने के लिए वंचित भी नहीं रह पाएंगे
इसके आलावा किसान भाई TOLL-FREE NUMBER 1800-180-1551 पर अपनी स्थानीय भाषा या हिंदी भाषा में बात करके अपनी समस्याओ को बता सकते है इसके आलावा आप बागवानी फसलों से संबंधित , पशु पालन संबंधित , डेरी संबंधित , मुर्गी पालन संबंधित , या फिर कोई सरकारी योजना जो कृषि के क्षेत्र से संबंधित हो आदि जैसी कोई भी जानकारी प्राप्त ककते है ।
किसान कॉल सेंटर नंबर & टाइम टेबल | Kisan Call Center Number & Time Table
Kisan Call Center Number किसान कॉल सेंटर की टाइम टेबल की बात करे तो किसान अपनी समस्याओ को तथा खेती बाड़ी से जुडी जानकारी के लिए Toll- free number – 1800-180-1551 पर निजी सेवाओं परदाताओ सहित सभी दूर संचार नेटवर्क से जुड़े मोबाइल फोन और लैंडलाइन के माध्यम से बात कर सकते है ।
up agriculture toll-free helpline number पर किसान अपनी शिकायत सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कर सकते है ।
पुरे देश में कुल 13 किसान कॉल सेंटर चल रहे है जिनमे कुल 113 कृषि विशेषज्ञ कॉल को रिसीव करके किसानो की समस्या का समाधान करते है ये कॉल रिसीवर कृषि विशेषज्ञ देश के अलग अलग हिस्से से चुने जाते है आपको बता दे की किसान कॉल सेंटर पर आये हुए कॉल को रिकार्ड भी किया जाता है किसानो की दिन तारिक , किसान कॉल सेंटर से जुडी समस्या , उनकी जगह आदि को रिकार्ड करके एक डाटा बेस बनाया जाता है और यह डाटा बेस नेट पर अपलोड कर दिया जाता है देश में किसान कॉल सेंटर की लिस्ट निचे दी गयी है ।
इसे भी पढ़े- भारत में कृषि योजनाए
देश में किसान कॉल सेंटर की लिस्ट – kisan call center –
किसान कॉल सेंटर | स्टेट जहा की समस्या का समाधान किया जाता है |
मुंबई | महाराष्ट्र , गोवा , दमन द्वीप |
चेन्नई | तमिलनाडु , अंडमान निकोबार |
कोच्ची | केरला लक्ष्य द्वीप |
कानपूर | उत्तर प्रदेश , उत्तरांचल |
हैदराबाद | आंध्रप्रदेश |
बंग्लोर | कर्नाटक |
चंडीगढ़ | हिमाँचल प्रदेश , पंजाब , चंडीगढ़ |
जयपुर | राजस्थान |
इंदौर | मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ |
कोलकाता | वेस्ट बंगाल , बिहार , उड़ीसा , झारखंड |
कोलकाता | N.E STATE |
दिल्ली | हरियाणा , दिल्ली |
हमदाबाद | गुजरात , दादर नगर हवेली |
kisan toll-free number in hindi – किसानो की स्थिति देश में बहुत ख़राब है लेकिन इस तरह के योजनाओ से किसान भाई kisan-call-center की मदद से अपनी स्थिति सुधार सकता है अतः सभी किसान भाई kisan call center से जुड़े ।
किसान कॉल सेंटर की प्रमुख बाते – ( kisan call center important line )
किसान कॉल सेंटर भारत में यह सुविध एक साथ शुरुआत की गयी थी इसका मुख्य उद्देश्य है की किसानो की समस्या का समाधान तुरंत हो तथा उनकी स्थानीय भाषा में हो एक किसान जो की देश के किसी भी हिस्से यानि किसी भी भाग में रहता हो किसान कॉल टोल फ्री नंबर 1551 या 1800-180-1551 ( Kisan Call Toll Free Number – 1551 ya 1800-180-1551 ) पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकता है किसान कॉल सेंटर पर उपस्थित व्यक्ति किसानो की समस्या का समाधान तुरंत उसी वक्त करता है यदि वह व्यक्ति किसान की समस्या का समाधान उसी वकत करने में असमर्थ रहता है तो वह उसी समय उस कॉल को किसी स्पेस्ट्लिस्ट के पास ट्रांसफर कर देता है ।
सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न
किसान कॉल टोल फ्री नंबर ( kisan call toll free number ) क्या है ?
किसान कॉल टोल फ्री नंबर ( kisan call toll free number )- 1551 या 1800-180-1551 है ।
किसान कॉल सेंटर की शुरुआत कब की गयी थी ?
किसान कॉल सेंटर की शुरुआत जनवरी 2004 में की गयी थी
किसान कॉल सेंटर से किसानो को क्या लाभ होता है ?
किसान कॉल सेंटर से किसानो को निम्न लाभ होता है जैसजे की किसान भाई खेती बाड़ी से जुडी समस्याओ का समाधान प्राप्त कर सकते है और कृषि से जुडी नई योजनाओ के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सके है तथा कृषि से जुडी अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते है आदि ।