राष्ट्रीय कृषि विकास योजना – Rashtriya Krishi Vikas Yojana 2021

नमस्कार किसान बनधुओं आपके लिए केंद्र सरकर द्वारा किसानो को सहायता और युवाओ को रोजगार प्रदान हेतु तथा कृषि को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की सम्पूर्ण जानकारी आपसे साझा करने जा रहा हु कृषि विकास कार्यक्रम के माधयम से कृषि मंत्रालय आपको विभिन्न चरणों में सहायता प्रदान करेगी जैसे पहले चरण में एग्रो प्रोसेसिंग फ़ूड टेक्नोलॉजी बुक वैलु एडमिशन क्षत्र में स्टार्टअप को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यानि कृषि विभाग द्वारा 1185.90 लाख रूपए की सहायत देने का निर्णय किया गया है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ( Rashtriya Krishi Vikas Yojana )-2021 का लक्ष्य है की कृषि एवं उससे संबंधित क्षेत्रो का समस्त विकास निश्चित करने हेतु 11 वी योजना अवधि के दौरान कृषि क्षेत्र में 4 % वार्षिक वृद्धि करना है आज हम आपको इस पोस्ट में Rashtriya Krishi Vikas Yojana )-2021 के लिए क्या पात्रता है , आवेदन कैसे कर सकते और यह क्या होता है इससे क्या लाभ होगा और इसका उद्देश्य क्या है आदि सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा यदि आप इससे और जुडी जानकारी पाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा व सावधानीयपूर्वक पढ़िए ।

इसे भी पढ़े- PM Kisan Samman Nidhi Yojana

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना क्या होता है – Rashtriya Krishi Vikas Yojana

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2007 में शुरू की गयी थी जिसे बाद में 15722 करोड़ रूपए के बजट आवंटन के साथ 2019 – 20 तक तीन साल के लिए लागु करने के लिए कृषिऔर संबंधक्षेत्र कार्यकल्प ( RAFTAAR ) के लिए लाभकारी दृश्टिकोण के रूप में इसे फिर से ब्रांडेड किया गया  यह  योजना को  100 % केंद्रीय सहायता के साथ साथ राज्य योजना के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सहायता के रूप में लागु किया गया था 2015 -16 से केंद्र और राज्य के बीज 60:40 के अनुपात में फंडिंग पैर्टन में बदलाव किया है

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का मुख्य उद्देश्य –

जैसा की हम सभी किसान भाई और अन्य लोग जानते है हमारे देश में कृषि का कितना महत्त्व है लेकिन कम आय होने के कारण हमारे किसानो को काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है इन्ही सब समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का शुरुआत किया गया है इस योजना के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में और उससे संबंधित सभी क्षेत्र में विकास किया जायेगा तथा सार्वजनिक क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा दिया जायेगा इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य यह है की हमारे देश के किसानों को कृषि से जुडी कोई समस्या न पैदा हो और वह अच्छे तरह से कृषि कर सके और अपनी आय में वृद्धि कर सके एवं अपना जीवन अच्छे व मंगलमय तरीके से ब्यतीत कर सके ।

  • राष्ट्रीय कृषि विकास योना के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में देश में उत्पादन की वृद्धि हो
  • इस योजना के तहत कृषि से और उससे संबंधित क्षेत्रो में किसानो को अधिक लाभ प्रदान करने का लक्ष्य है
  • इस योजना के माद्यम से कृषि एवं संबंध क्षेत्रो में सार्वजिक विकास को बढ़ावा दिया जायेगा
  • इस योजना के मध्य से यह सुनिश्चित किया जायेगा की कृषि के क्षेत्र को वार्षिक वृद्धि प्राप्त हो सके

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की विशेषताएं –

  • RKVY  के लिए राज्य की पात्रता राज्य पर कृषि और संबंध क्षेत्रो के लिए राज्य योजना के ब्यय को बनाये रखने पर निर्भर है
  • जिला एवं राज्य कृषि योजनाए तैयार करना अति अनिवार्य है
  • यह योजना नरेगा जैसे अन्य योजनाओ के कार्यक्रम के साथ अभिसरण को प्रत्साहित करती है
  • फंडिंग का पैटर्न 100 % केंद्र सरकार का अनुदान है
  • यदि इस योजना के तहत राज्य बाद के वर्षो में अपने निवेश को कम करता है तो और RKVY के बास्केट से बाहर जाता है तो पहले से शुरू की गयी परियोजना को पूरा करने के लिए शेष राज्यों को प्रतिबद्ध करना होगा
  • यह एक प्रोत्साहन योजना है
  • यह राज्यों को उच्च सिमा पर लचीलापन देगा
  • निश्चित समय सिमा वाली परियोजनाओं को अधिक प्रोत्साहित किया जाता है
  • यह कृषि और उससे संबंधित अन्य क्षेत्रो को व्यापक रूप से एकीकृत  करेगा

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रमुख क्षेत्र –

  1. कृषि यंत्रीकरण
  2. मृदा स्वस्थ के संवर्धन से संबंधित क्रियाकलाप
  3. गेंहू , धान , मोटे अनाज , दाल , तिलहनों जैसी प्रमुख खद्यान फसलों का समावेशित विकास
  4. पंधारा क्षेत्रो के अंतर्गत अंदर तथा बाहर वर्षा सिंचित फार्मिंग प्रणाली का विकास और साथ में ही पंधारा क्षेत्रो , बंजर भूमियो , नदी घाटियों का समेकित विकास
  5. राज्य बीज फर्मो की सहायता
  6. समेकित किट प्रबंधन योजनाए
  7. गैर फार्म क्रियाकलापों को बढ़ावा देना
  8. मंडी अवसरंचना का सुदृढ़ीकरण तथा मंडी विकास
  9. विस्तार सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए अवसरंचना को मजबूत करना
  10. बागवानी फसलों को उत्पादन में बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म प्रणालियों को लोकप्रिय बनाना
  11. पशुपालन तथा मत्स्य पालन वीके क्रियाकल्प
  12. परियोजनाओं की पूर्णता की अवधारणा तैयार करना
  13. किसानो के अध्ययन दौरे
  14. कार्बनिक और अकार्बनिक जैव उर्वरक एवं अभिनव योजनाओ
  15. कृषि बागवानी को बढ़ावा देने वाले राज्य सरकर को संस्थाओ को अनुदान सहायता करना

RKVY- योजना के अंतर्गत दिए गए लाभ –

अग्रप्रेन्योरशिप ओरिएंटेशन 2 माह का एक ओरिएंटेशन 10000 रूपए प्रति माह के स्कालरशिप के साथ पेश किया जाता है अभिविन्यास विभिन्न वत्तीय तकनीकी एयर अन्य मुद्दों पर परामर्श प्रदान करना पूर्व बीज चरण में कृषि उधमी की 5 लाख तक की फंडिंग 90 % तक अनुदान है और 10 5 इन्क्यूबेटी का योगदान है rkvy- रफ़्तार को केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में 60:40 के अनुपात में लागु किया जाना जारी रहेगा यानी भारत सरकार और राज्य सरकार हिस्सेदारी रहेगी

Rashtriya Krishi Vikas Yojana  Overview

योजना का नाम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2021
किसके द्वारा शुरू की गयी माननीय प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी
योजना के लाभार्थी देश के सभी किसान
योजना के प्रमुख क्षेत्र कृषि और कृषि से संबंधित क्षेत्र
योजना का बजट 25000 करोड़ रूपए
योजना का प्रकार केंद्र सरकार योजना
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट https://rkvy.nic.in/

किसानो को 25 से 50 फीसदी तक अनुदान प्राप्त होगा –

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसानो को अनुमानित 25 से 50 फीसदी तक अनुदान दिया जायेगा इस योजना के तहत वर्ष 2021 से 2022 तक पारम्परिक कृषि और उत्तर फल की खेती करने पर किसानो को 20 से 25 फीसदी तक अनुदान राशि प्रदान की जाएगी यह अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानो को इसमें  ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन करने के बाद आपका चयन विभाग की तरफ से किया जायेगा 20 से 25 फीसदी तक अनुमन्य डीबीटी प्रथम आने पर प्रदान किया जायेगा आवेदन करने हेतु किसानो को पासबुक , आधारकार्ड तथा अन्य संबंधित दस्तावेज को लेकर कार्यालय में जाना होगा और वह पर जमा करना होगा इस तरह आप 20 से 25 फीसदी तक अनुदान प्राप्त कर सकेंगे ।

योजना के अंतर्गत रेशम  उत्पादन और संबंध गतिविधियों का  समावेश –

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने कृषि के साथ साथ रेशम उत्पादन और संबंध गतिविधियों का समावेश  का निर्णय लिया है अब रेशम चैट उत्पादन के साथ साथ रेशम उत्पादन को शामिल किया जायेगा 

  • Rastriy Krishi Vikas Yojana के माध्यम से रेशम उत्पादन में काफी सहायता मिलेगी 
  • इस योजना के माध्यम से विकास और शहरी उधम को बढ़ावा मिलेगा 
  • भूमि सुधार के किसानो व छोटे सीमांत के लोग को विशेष योजनाए प्रदान किये जायेंगे 

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का कार्यान्वयन  –

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी राष्ट्रीय कृषि विभाग योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय कृषि विभाग को दिया गया है केंद्र सरकार द्वारा इसके कार्यान्वयन को आसान बनाने के लिए फ़ास्ट ट्रैक संबंधित स्कीमों के लिए एक विशेष एजेंसी स्किम की पहचान और संगठन करवाया है ।

  • एजेंसी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का सम्पूर्ण दायित्व राज्य कृषि विभाग को सौपा गया है 
  • एजेंसी द्वारा और विशेष स्कीमों को छोड़कर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को 1 % सीमा दी गयी है 

इसे भी पढ़े- Paramparagat Krishi Vikas Yojana

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – How to Apply Rashtriya Krishi Vikas Yojana 

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको विभिन्न प्रकार के आवेदन करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा 
  • आप किसी भी क्षेत्र में आवेदन कर सकते है 
  • फिर आपको इससे जुड़े सभी दस्तावेज को अटैच करना होगा और विभिन्न तरह की जानकारिया को भरना होगा जैसे नाम , पता , मोबाइल नंबर आदि 
  • सभी जानकारी भरने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा 
  • इस तरह आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी 
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना Rashtriya Krishi Vikas Yojana  का हेल्पलाइन नंबर – 01123070964
ईमेल आईडी – [email protected]

2 thoughts on “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना – Rashtriya Krishi Vikas Yojana 2021”

Leave a Comment