नाबार्ड पशुपालन लोन योजना 2021| Nabard Pashupalan Yojana

नमस्कार किसान दोस्तों आज का दिन आपके लिए बहुत सुनहरे का दिन है क्योकि आज के दिन मैं आपको एक नई योजना के बारे बताउगा यह योजना स्वरोजगार के लिए के लिए है आपको इस योजना से काफी ज्यादा फायदा होगा यह केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी योजना है जिसे नाबार्ड पशुपालन लोन योजना (Nabard Pashupalan Yojana) के नाम से जाना जाता है इस योजना के अंतर्गत हमें निम् बातो का ध्यान देना चाहिए जैसे इस योजना के बारे में , इस योजना की ऑनलाइन आवेदन कैसे होता है , तथा ऑफलाइन आवेदन कैसे होता है , इस योजना के अंतर्गत कौन कौन सी दस्तावेज की जरूरत है तथा इसके लिए क्या पात्रता है और इस योजना से क्या लाभ होगा आदि सभी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए ।

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना  का शुभारम्भ केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानो को रोजगार देने किये किया गया है इस योजना के अंतर्गत डेयरी फार्मिंग को व्यव्स्तित करने के लिए देश के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को सरकार द्वारा कम ब्याज दर पर लोन दिलाया जायेगा इस योजना के तहत दिया जाने वाला लोन बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है इस योजना के तहत पशुपालन विभाग के सभी जिलों में आधुनिक डेयरी स्थापित करेगा हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको नाबार्ड योजना ( Nabard Scheme-2021 )  से जुडी सम्पूर्ण जानकारी बताऊंगा अतः आप इस लेख के साथ अंत तक बने रहिये ।

इसे भी पढ़े- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

Nabard Scheme New Update-2021

वित्त मंत्री सीतारमण जी ने नाबार्ड योजना के अंतर्गत एक नई घोषणा की है वित्त मंत्री जी ने कहा है की इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को 30000 करोड़ रूपए की अतिरिक्त पुनर्वित्ती सहायता देने का फैसला लिया है जो की नाबार्ड योजना के 90 करोड़ रूपए  के आलावा  है इसका फायदा देश के 3 करोड़ किसानो को होगा ।

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना

नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना -2021

इस योजना को सही और सुचारु रूप से चलाने के लिए पशुपालन के आलावा मत्स्य पालन विभाग की सहायता ली जाएगी डेयरी फार्मिंग योजान 2021 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो को बेरोजगार लोगो को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जायेगा जिससे लोग अपना आसानी से व्यापार चला पाएंगे तथा हमारे देश में रोजगार के अवसर बढ़ सकेगा इस योजना के अंतर्गत देश में दूध उत्पादन के लिए डेयरी फार्म की स्थापना को बढ़ावा दिया जायेगा देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस नाबार्ड योजना 2021 का लाभ उठाना चाहता है तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना पड़ेगा ।

नाबार्ड योजना (( Nabard Scheme-2021 ) का मुख्य उदेस्य –

नाबार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य यह की जैसा की आप जानते है की देश के ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोग अधिकतर डेयरी फार्मिंग के जरिये से अपना आजीविका चला रहे है क्योकि डेयरी फार्मिंग काफी अव्यवस्थित है जिस कारण से लोग ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते है नाबार्ड योजना 2021 के तहत डेयरी उधोग को व्यवस्थित किया जायेगा और उसे सुचारु रूप से चलाया जायेगा तथा इस योजना से स्वरोजगार का अवसर प्रदान होगा इस योजना से काफी हद तक कोशिश किया जायेगा की लोगो को कम ब्याज पर लोन प्रदान किया जायेगा ताकि वह अपना व्यवसाय आसानी से चला सके उन्हें किसी भी चीज की परेशानी ना हो इसको बढ़ावा दिया जायेगा जिससे हमारे देश में बेरोजगारी ख़तम हो सके सरकार द्वारा किसानो की आय बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किये जा रहे है

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना का मुख्य विवरण – Nabard Scheme- 2021

योजना का नाम नाबार्ड पशु पालन लोन योजना ( Nabard Pashupalan loan yojana -2021 )
शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालय पशुपालन विभाग
प्रयोजन बिना ब्याज के लोन देना ताकि लोगो को स्वरोजगार मिल सके
लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रो के लोग
सहायता हेल्पलाइन नंबर रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना , 022-26539895/96/99
आवेदन के प्रकार online / offline
आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org/

बैंक सब्सिडी 2021 नाबार्ड डेयरी योजना –

  • आप इसके अंतर्गत डेयरी उधमिता विकास योजना के तहत दुग्ध उत्पादन बनाने की यूनिट शुरू करने के लिए भी सब्सिडी प्रदान की  जाती है 
  • नाबार्ड डेयरी योजना  ( ( Nabard Scheme- 2021  )  के तहत दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोसेसिंग उपकरण भी खरीद सकते है 
  • यदि आप इस तरह के मशीन खरीदते है तो और उसकी कीमत 13.20 लाख रूपए है तो आपको इस पर 25 फीसदी सब्सिडी मिल सकती है 
  • अगर आप छोटी जाती में आते है यानी की एससी / एसटी कैटेगरी से आते है तो आपको 13.20 लाख रूपए पर 4.40 लाख रूपए की सब्सिडी मिल सकती है 
  • नाबार्ड के डीएम ने कहा है की इस योजना में ऋण राशि बैंक द्वारा अनुमोदित की जाएगी इस योजना से जुड़े व्यक्ति को लाभ प्राप्त करने के लिए सीधे बैंक से सम्पर्क करे 

नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना के लाभार्थी – ( Nabard Dairy Farming) 

  • किसान 
  • उधमी 
  • कम्पनिया 
  • गैर सरकारी संगठन 
  • संगठित समूह 
  • असंगठित क्षेत्र 

नाबार्ड योजना के अंतर्गत लोन देने वाली संस्थाए –

  • व्यवसायिक बैंक 
  • क्षेत्रीय बैंक 
  • राज्य सहकारी बैंक 
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक 
  • अन्य संस्था जो नाबार्ड से पुनर्वित्ती के लिए  पात्र है 

नाबार्ड योजना के पात्रता – Nabard Scheme- 2021

  • इस योजना के अंतर्गत किसान व्यक्तिगत उधमी , गैर सरकारी संगठन , कम्पनिया संगठित और असंगठित क्षेत्र के लोग आदि 
  • इस योजना के तहत एक व्यक्ति केवल एक ही बार लाभ उठा सकता है 
  • इस योजना के तहत एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्यों की सहायता प्रदान की जा सकती है 
  • एक व्यक्ति इस योजना के तहत सभी घटको के लिए सहायता प्राप्त कर सकता है लेकिन हर एक घटक के लिए केवल एक बार योग्य होगा 

नाबार्ड डेयरी योजना के लिए दस्तावेज –

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत जिन जरुरी दस्तावेज के जरूरत है वे निचे दिए गए है –

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • नाबार्ड डेयरी योजना का एप्लिकेशन फार्म 
  • नोडल अधिकारी जांच प्रमाण 

नाबार्ड  योजना ( Nabard Scheme-2021 ) ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आवेदक को National Bank For Agriculture and Rural Development Nabard की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा 
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा 
  • इस होम पेज पर आपको Information Center ( सूचना केंद्र ) का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला एक होम पेज खुल जायेगा 
  • इस पेज पर आपको अपनी योजना के आधार पर डाऊनलोड PDF- के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • ऑप्शन पर क्लिक करने केर बाद आपके सामने योजना का पूरा फार्म खुल जायेगा 
  • आपको इस फार्म में अपना पूरा डिटेल भरना होगा फिर आप सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा 

नाबार्ड योजना ( Nabard Scheme- 2021  ) Offline Apply –

देश के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए तरीको को फलो करे 

  • आवेदक को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपका यह तय करना होगा की आप किस तरह के डेयरी गर्म खोलना चाहते है 
  • यदि आप नाबार्ड योजना के तहत डेयरी फार्म की शुरुआत करना चाहते है तो इसके लिए आपको जिले के नाबार्ड आफिस में जाना होगा 
  • यदि आप छोटा डेयरी फार्म खोलना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते है 
  • और आप बैंक में जाने के बाद आपको सब्सिडी फार्म को बार के उसमे अप्लाई करना होगा 
  • आवेदक को लोन की राशि बड़ा होने पर व्यक्ति को नाबार्ड में अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जमा करवाना होगा 

( Nabard Scheme-2021 ) Helpline Number-

मैं आपको नाबार्ड योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है हेल्पलाइन नुमैर व ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार के है ।

1 thought on “नाबार्ड पशुपालन लोन योजना 2021| Nabard Pashupalan Yojana”

Leave a Comment