मुर्गी पालन Poultry Farm

मुर्गी पालन का काम  ( Poultry Farm )

इस समय हमारे  देश में दूध और अंडा अधिक लोगो द्वारा ग्रहण किया जाता है और इसके लिए कई जगहों पर पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) तथा डेरी फार्म की दुकाने खुली है और कई जगहों पर बड़े तरीको से शुरुआत की गयी है इस पोल्ट्री फार्म तथा डेरी फार्म का मुख्य उददेश्य यह है की लोगो द्वारा बहुत ही अधिक मात्रा में पशुपालन व व्यापर करना अतः इन सब व्यवसाय के लिए बैंक से लिया गया लोन का बहुत ही कम मात्रा में व्याज दर देना पड़ता है इसीलिए यह व्यपार बहुत से लोग कर रहे है और इस व्यवसाय में लोगो को काफी अच्छा व सुखद देने वाला व्यापर लगता क्या आप इस प्रकार का व्यवसाय करना चाहते तो निचे कमेंट करे।

मुर्गी पालने के लिए  आवश्यक स्थान Need the correct place for poultry farm

मुर्गी पालने के लिए कुछ  अधिक  जगहों की जरूरत नहीं पड़ती है वो तो आपके ऊपर है की आप कितनी मुर्गियों को पालते है उसी के हिसाब से आपको स्थान की जरूरत पड़ती है मुर्गी पालने के लिए आपको साफ़ सुधरी जगह की जरूरत पड़ेगी तथा इसमें इस्तेमाल की जाने वाली जगह की बहुत बड़ी भूमिका होती होती है और यह व्यवसाय की द्रिष्टी से बहुत महंगा हिस्सा है लेकिन आपको इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है यदि आप छोटा व्यपार करना चाहते है तो आप अपने आस पास के जमीनों का इस्तेमाल कर सकते है और यदि आप मुर्गी पालने की व्यवसाय करना चाहते है तो आप मेरे लेख के साथ बने रहिये ।

Poultry Farm

visit us- प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना

वातावरण की द्रिष्टी से आवश्यक स्थान

  • वातावरण की द्रिष्टी से आपको ऐसी जगहों का चुनाव करना चाहिए जहा आपके द्वारा शुरू की पोल्ट्री फार्म में कोई परेशानी न आये
  • आपको ऐसी जगहों की चुनाव करना चाहिए जहा पर शोर शराबा न होता हो जिससे मुर्गियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो
  • आप शहरो के स्थान को न चुने क्योकि वह पर बहुत ही अधिक मात्रा में शोर शराबा होता है आप उचित ही स्थान का चयन करे
  • आप ऐसी जगहों का चुनाव करे जहा पर मुर्गियों की सारी चीजे  उपलब्ध हो
  • आप जगह का चुनाव करते समय वह चेक कर ले की वह पर ट्रांसपोर्ट की सुविधा है की नहीं यह जरूर पता कर ले

मुर्गी  पालन लोन कैसे मिलेगा- Poultry Farming Subsidy

पोल्ट्री फार्म का व्यापर चलाने के लिए आपको पैसे की जरूरत पड़ेगी इसके लिए सर्कार ने आंशिक रूप से लोन भी देती है यदि आप कल्पना करिये की आपको पोल्ट्री फार्म चलाना है और आपको इसके लिए 1 लाख रूपए की जरूरत है या इससे अधिक पैसो की जरूरत पड़ेगी और आपके पास पैसे नहीं है तो आप बैंक से लोन ले सकते है सरकार इसके लिए सब्सिडी प्रदान करती है सब्सिडी प्रक्रिया यह है की सामान्य लोगो को 25 प्रतिशत यानी 25000 हजार रूपए की सब्सिडी तथा निचे वर्ग के लोगो को 35 प्रतिशत यानी की 35000 हजार रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है ।

मुर्गी पालन के काम के लिए लोन के लिए अप्लाई / आवेदन कैसे करे How to Apply Loan for Poultry Farm

मुर्गी पालन के काम के लिए आप बैंक की मदद ले सकते है इस काम के लिए सरकार ने कई प्रकार की योजनाए चलायी है जिससे इस व्यपार को बढ़ावा मिल सके सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाए शुरू की गयी है इस व्यवसाय को लेकर  परन्तु लोगो को इसके बारे में किसी भी की कोई जानकारी नहीं होती है और वे इसके लाभ से वंचित रह जाते है सरकार आपको इस तरह के लोन से आपको कई प्रकार की सब्सिडी देती है परन्तु लोगो को अभी तक सब्सिडी का मतलब नहीं जानते है सब्सिडी का अर्थ होता है की आपको जितने पैसे की आवश्यकता होती है आपको बैंक उतने पैसो की लोन देती है और जब आप उस पैसे की ऋण देते है तो आपको उतने पैसे का  कम व्याज देना होता है और लोगो को यह भी शंका बनी होती है की लोन का पूरा पूरा पैसा देना पड़ेगा व उससे अधिक पैसे देने होते है इसीकारण वश लोग ये सब योजनाओ का फायदा नहीं उठा पाते है आपको इस काम के लिए कोई भी बैंक लोन दे सकती है क्योकि भात्र सरकार के द्वारा सभी बैंको निर्देश जारी किया गया है की किसान भाईयो को किसी भी प्रकार की खेती के लिए बैंक लोन देगी इस प्रकार से आप किसी भी बैंक से लोन सकते है ।

मुर्गी पालन के काम के लिए लिए गए लोनो का व्याज दर Poultry Farm Interest Rates

इस व्यवसाय के लिए आपके द्वारा लिया गया बैंक से लोन का ऋण देने के लिए आपको 0 % की दर से आपको देना होता है अतः कहने का ये मतलब है की आपको केवल मूलधन ही चुकता करना पड़ता है इसके आलावा आपको किसी भी प्रकार का व्याज बैंक को नहीं देना पड़ता है अतः आप इस व्यवसाय के लिए बैंक से लोन ले सकते है और आपको इससे फायदा ही होगा क्योकि आपको किसी भी प्रकार से घर का पैसा नहीं इन्वेस्ट होता है आप बैंक के पैसो से ही इस व्यवसाय की शुरू कर सकते है ।

मुर्गी पालन काम के व्यवसाय को कैसे स्थापित करे  How to Mange and Start Poultry Farm Business

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको सरकार का पूरा सहयोग मिलता है तथा इस काम को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से शुरू करना पड़ता है

स्थान का चयन

आपको स्थान का चयन बहुत ही सोच समझ के करना चाहिए जिससे आपके दवरा पाले गए मुर्गियों को किसी भी प्रकार की कोई हानि न हो आपको सबसे पहले स्थान को ही चुनना पड़ता है इस व्यवसाय  में स्थान का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है और स्थान के चयन के समय इस बात का ध्यान रहे की आपके पशुओ को सभी प्रकार की चीजे वह उपलब्ध है की नहीं और आपको स्थान की साह सैफई की भी व्यवस्था करनी पड़ती है ।

पंजीकरण

दूसरी प्रक्रिया यह है की आपको इस व्यवसाय को स्टार्ट करने के लिए पोल्ट्री फार्म का पंजीकरण करवाना पड़ता है एम एस एम इ की सहायता से उद्योग आधार का पंजीकरण आसनी से हो जाता है ।

पंजीकरण कैसे करवाए

  • सबसे पहले आप उद्योग आधार में ऑनलाइन का पंजीकरण करवा ले
  • ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवश्यक बेवसाइट  – udyogaadhar.gov.in पर विजिट करे
  • इस बेवसाइट पर जाने के बाद आपको वहाँ पर उधमी को आधारसंख्या और उसका नाम डालना पड़ता है
  • फिर आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको वैलिडेट आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपका आधार वैलिडेट हो जाता है और फिर आपको आगे की प्रक्रिया करनी पड़ती है जो जरुरी कागजात है
  • आधार वैलिडेट होने के बाद आपको आपके कम्पनी का नाम , कम्पनी का प्रकार , व्यवसाय का पता , राज्य , जिला , कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी कितने है व जरुरी दस्तावेज आदि का डिटेल देना होता है और कितना आप इस व्यवसाय के लिए इन्वेस्ट किये है उसकी राशि की जानकारी देनी होती है
  • फिर आपको कैप्चा कोड डालनी होती है
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा
  • अब आपका एम एस एम इ की तरफ से सर्टिफिकेट जेनरेट हो जाता है और आपका ईमेल में भी सर्टिफिकेट आ जाता है आप चाहे तो ईमेल से इसका प्रिंट करा कर अपने ऑफिस या जहा पर आप पोल्ट्री फार्म शुरू किये है वहाँ पर लगा सकते है ।

जरुरी कागजात / दस्तावेज

  • व्यवसाय का पता
  • पिन संख्या
  • मोबाइल संख्या
  • बेवसाइट की ईमेल
  • व्यवसाय शुरू होने की तारीख
  • पूर्व पंजीकरण डिटेल
  • बैंक डिटेल
  • एन आएसी कोड
  • कम्पनी का नाम

ये सब पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपकी कम्पनी पंजीकृत हो जाती है और आप बैंक से भी लोन ले सकते है ये सब प्रक्रिया करने के बाद आप अन्य औपचारिक कार्य में भी इसका प्रयोग कर सकते है ।

यहाँ पर आपको मुर्गी पालन क्या है, इसके लिए किस स्थान की जरुरत होती है, लोन कैसे अप्लाई करे और जरुरी कागजात क्या होने चाहिए अदि बातो को बताया गया है 

1 thought on “मुर्गी पालन Poultry Farm”

Leave a Comment