प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का उद्देश्य देश में मछली पालन को बढ़ावा देना है इसके अंतर्गत मछली की उत्पादकता , गुणवत्ता , प्रौद्योगिकी आदि ऐसी चीजों को मजबूत करना देश के सभी किसानो की आय बढ़ने के लिए और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए सुभारम्भ किया गया है प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ( Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana – PMMSY 2021 ) की शुरुआत 10 सितंबर को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल तरीके से शुरुआत की थी साथ में ही प्रधामंत्री ने ई – गोपाला एप भी लांच किये थे जो किसानो के लिए एक प्रतक्ष्य रूप से सुचना पोर्टल है इस योजना के माध्यम से मछुआरे किसान की आय में वृद्धि होगी और वह अपना जीवन अच्छे तरह से व्यतीत कर सकेंगे इस पोस्ट को पढ़ने से आपको प्रधानमत्री मत्स्य सम्पदा योजना 2021 से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे इस योजना का उद्देश्य क्या है , लाभ , कौन आवेदन कर सकता है , दस्तावेज क्या है एवं आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है आदि सभी जानकारी आपको मिल जाएगी यदि आप मत्स्य सम्पदा योजना के बारे में ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे है तो इसे विस्तारपूर्वक पढ़े ।
इसे भी पढ़े- मुर्गी पालन Poultry Farm
प्रधानमत्री मत्स्य सम्पदा योजना – Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana -2021
Table of Contents
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत देश में मछली को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य सम्पदा योजना की शुरुआत की गयी है यह पुरे देश में लागू किया गया है इस योजना को ब्लू रेवोलुशन भी कहा गया है इस योजना के अंतर्गत मत्स्य पालक , मछली बेचने वाला , स्वयं सहायता समूह , मत्स्य उधमी और फिश फार्मर आदि इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है यह केंद्र सर्कार द्वारा चलायी गयी योजना है इस योजना में किसानो को मछली पालन के लिए गए लोन का सब्सिडी भी मिलता है और इसा योजना से किसान अच्छा लाभ भी कमा सकते है और अपने आय में वृद्धि कर सकते है इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत अगले पांच वर्षो तक सभी देशो में मछली पालन को बढ़ावा दे रही है और निर्यात को दुगना करने के लिए एक टारगेट के साथ तैयारी कर रही है हमारे भारत देश में मछली उत्पादन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाये है प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 20050 करोड़ रूपए की राशि निवेश करेगी जिससे इस क्षेत्र को मजबूती मिलेगी ।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के प्रमुख बिंदु –
- PMMSY मत्स्य क्षेत्र पर केंद्रित एक सतत विकास योजना है यह आत्म निर्भर भारत पैकेज के तहत वर्ष 2020 -21 से वर्ष 2024 – 25 तक यानी 5 वर्षो की अवधि के दौरान सभी राज्यों और सभी देशो में या योजना कार्यान्वित है ।
- प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत लगभग 20050 करोड़ रूपए का राशि खर्च किया जायेगा ।
- pmmsy के अंतर्गत 20050 करोड़ रूपए का निवेश मत्स्य क्षेत्र में होने वाला अब तक की सबसे ज्यादा निवेश है ।
- इस योजना में लगभग 12340 करोड़ रूपए का खर्च समुद्री , अर्देशीय मत्स्य पालन तथा जलीय कृषि में लाभार्थी केंद्रित गतिविधियों पर 7710 करोड़ रूपए का निवेश फिशरीज इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रस्तावित है ।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का उद्देश्य –
इस योजना का शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य यही है की मछलियोके रिटेल आउटलेट की एक वर्तमान की रूप रेखा तैयार की जाय ताकि इसमें सर्कार बढ़ोत्तरी कर सके और देश में मछिलयों को कहा कहा खाया जा रहा है और कहा रखा जा रहा है इसका विवरण से भी सरकार मछलियों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी कर सकती है इस योजना का उद्देश्य है की जीटीपी एयर रोजगार के साथ साथ उधम निर्माण में भी सहायता प्रदान की जाय इस योजना से बागवानी वस्तुए को बर्बाद होने से भी रोकने के लिए काफी हद तक मदद मिलेगी
प्रदानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लक्ष्य –
- वित्ति वर्ष 2024 – 25 तक मत्स्य उत्पादन में अधिक से अधिक 70 लाख तन की वृद्धि करना
- वर्ष 2024 – 25 तक मछली निर्यात से होने वाली आय को 100000 करोड़ रूपए तक करना है
- मछुआरों और मत्स्य किसानो की आय में वृद्धि करनी है या उनकी आय को दुगनी करनी है
- मछली के पैदावार के बाद होने वाले नुकसान को 25 से घटाकर 10 प्रतिशत तक करना है
- मत्स्य पालन क्षेत्र में सहायक के रूप में 55 लाख तक प्रत्यक्ष एयर अप्रत्यक्ष्य रूप से रोजगार के अवसर पैदा करना है
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लाभ –
- मछुआरों और मछली श्रमिकों के लिए सामाजिक , शारीरिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना
- 2024 वर्ष तक मछुआरों की आय को दुगनी करना
- मत्स्य पालन के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना और मछली उत्पादकों की प्रतिस्पर्धा में वृद्धि
- मछली पकड़ने और संबंध गतिविधियों में लगभग 15 लाख मछुआरों , मछली किसानो , मछली विक्रेताओं , और अन्य ग्रामीण / शहरी आबादी को प्रत्यक्ष्य रूप से रोजगार के अवसर का सृजन करना और उनकी आय में वृद्धि
- इस योजन में मछली किसानो को दी जाने वाली लोन पर सब्सिडी प्राप्त होती है
- मत्स्य क्षेत्र में महत्ववपूर्ण अंतराल को सम्बोधित करना और उनकी कहंता का एहसास कराना
Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana – Highlight
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना 2021 |
किसके द्वारा शुरू की गयी | माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
योजना की आरम्भ तिथि | 10 सितंबर 2020 |
योजना का उद्देश्य | मछली का उत्पादन निर्यात का उधोग को बढ़ाना |
लाभार्थी | मत्स्य पालन किसान |
योजना का लाभ | बागवानी वस्तुए को विशाल बर्बादी से रोकना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.pmmsy.dof.gov.in |
कौन कर सकता है आवेदन (PMMSY)
इस योजन के अंतर्गत आवेदन कर लाभ उठाने वाले मत्स्य पालक , मछली बेचने वाले , स्वयं सहायता समूह , मत्स्य उधमी , निजी फार्म , फिश फार्मर , प्रोड्यूसर / आर्गेनाइजेशन कम्पनीज , अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाती , महिला आदि लाभार्थीपरक परियोजना हेतु आवेदन कर सकते है ।
आवेदन के लिए आवेदक के पास जरुरी दस्तावेज –
आवेदक के पास आवेदन करने की परियोजना हेतु पूर्ण परियोजना प्रस्ताव सहित ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसके लिए पोर्टल पर उपलब्ध मत्स्य समृद्धि फार्म ऑनलाइन भरने के साथ साथ अपना फोटो , आधारकार्ड , निर्धारित प्रारूप पर 100 रूपए स्टेम पेपर पर नोटरी प्रमाण पत्र बैंक से यदि ऋण लेना चाहते है तो बैंक का स्वीकृत पत्र व भूमि संबंधित अभिलेख अपलोड करना होगा इस योजना में लाभार्थी का चयन प्रथम आगत प्रथम पावत के सिंद्धांत पर किया जाता है ।
PMMSY – मत्स्य सम्पदा योजना का प्रभाव –
इस योजना के अंतर्गत भारत में मत्स्य पालन के समस्त समुदाय पर विभिन्न प्रभाव पड़ा है जो की निचे कुछ इस प्रकार है –
- 2024 तक मछली उत्पादन को 137.58 लाख मीट्रिक टन से बढाकर 220 लाख मीट्रिक टन करने में मदद करेगा
- मत्स्य उत्पादन में लगभग 9 लोगो की औसत वार्षिक वृद्धि को बनाये रखेगा
- इस योजना के अंतर्गत 2025 – 25 तक 46589 करोड़ रूपए से लेकर 1 करोड़ रूपए तक निर्यात आय दोगुना हो जायेगा
- योजना के बाद फसल नुकसान को 25 % से घटकर 10 % तक हो जायेगा
- घरेलू मछलियों की खपत को 5 से 6 किलोग्राम से लगभग 12 किलोग्राम प्रति व्यक्ति करने में मदद करेगी
मछली पालन क्षेत्र से संबंधित अन्य उद्धघाटन –
- फिश ब्रूड बैंक की स्थापना
- किशनगंज में जलीय रोग रेफरल प्रयोगशाला की स्थापना
- नीली क्रांति के तहत मेधा पूरा में वन यूनिट फिश फीड मिल का उद्धघाटन
- नीली क्रांति के तहत रिफ्रेष आन की स्थापना
- डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा बिहार में व्यापक मछली उत्पादन प्रौधौगिकी केंद्र का उद्धघाटन
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का बजट –
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत लगभग 21 राज्यों ने प्रस्ताव किये थे जिनमे से सरकार द्वारा सभी के प्रस्ताव स्वीकार क्र लिए गए थे और इन सभी प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए सरकार के द्वारा 1681.32 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया था इस बजट को निर्धारित करने का मुख्य उद्देश्य यह है की देश में मत्स्य सम्पदा की वृद्धि हो और हमारे देश के मछुआरे की आय में वृद्धि हो जिससे वह अपना जीवन मंगलमय तरीके से बिता सके ।
मछली विक्रेताओं के जीवन में सुधार –
इस योजन में केंद्र सरकार द्वारा मछली विक्रेताओंकी जिंदंगी में सुधार लाने के लिए निर्णय लिया गया है इस योजना के अंतर्गत मछली विक्रेताओं को आइस बॉक्स के साथ साईकिल प्रदान की जाएगी जिससे उन्हें मछली बेचने में काफी हद तक आसानी होगी और आइस बॉक्स के माध्यम से किसी भी मौसम में मछली ख़राब होने का डर नहीं होगा यह कैमूर जिले में इस योजना के आवेदन के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू की गयी थी जिसके तहत अभी तक कुल 50 आवेदक आवेदन कर चुके है तथा इस योजना के देख रेख के लिए राज्य स्तर और जिले स्तर पर संगठन किया गया है ।
मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण एवं अन्य कार्यो पर सब्सिडी –
इस योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी तथा अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को अलग अलग सब्सिडी दी जा रही है
सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को – कुल इकाई की लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत पर सब्सिडी दी जा रही है
अनुसूचित जाती – इन लाभार्थियों को 60 % पर दी जा रही है सब्सिडी
अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थी – इन लोगो को भी 60 प्रतिशत की डॉ से सब्सिडी प्रदान की जा रही है
लाभार्थियों को डे अनुदान की राशि 2 से 3 किस्तों में उनके बैंक खाते में प्रदान की जा रहे है ।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजन में आवेदन की प्रक्रिया –
देश के वे सभी मछली पालन किसान व अन्य लोग जो इच्छुक हो PMMSY के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह निचे दी गयी प्रक्रिया के चरणों का पलना करे –
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की आधिकारिक वेबसाइट(www.pmmsy.dof.gov.in) पर जाना होगा
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा
- इस पेज पर आपको आवेदन करने की बटन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लिकेशन फार्म खुलकर सामने आ जायेगा
- और इस फार्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम , जन्म तिथि आदि सभी जानकारी सही सही दर्ज कर दे
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपने सभी जरुरी दस्तावेज को जोड़ दे
- सभी दस्तावेज जोड़ने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दे
- इस प्रकार आपका आवेदन हो जायेगा ।
1 thought on “प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ( Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana ) – 2021”