राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन national food security mission 2021 राष्ट्रीय विकास परिषद NDC की कृषि उपसमित की सिफारिशों के आधार पर सन 2007-8 में संचालित एक केंद्रीय प्रायोजित योजना है 11 वी योजना अवधि के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ने 20 मिलियन मीट्रिक टन तक अनाज के उत्पादन में बढ़त हासिल कर ली थी चावल गेहू और दलहन यह योजना 12 वी पंचवर्षी योजना 2012-2017 के दौरान 25 मिलियन टन बढ़ी हुई अनाज उत्पादन के लक्ष्य के साथ जारी रही थी इसके बाद मोठे अनाज और वाणिजय फसलों को NFSM-1 के दायरे में शामिल किया गया ।NFSM वर्तमान में देश में कुल 638 जिलों में लागु किया जा रहा है। यहाँ पर हम आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के बारे में , लक्ष्य , मुख्य घटक , और national food security mission में शामिल किये गए राज्य के बारे में विस्तार से बताया है ।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन NATIONAL FOOD SECURITY MISSION 2021
Table of Contents
- चावल गेहू और डालो के उत्पादन में वृद्धि करने हेतु वित्तीय वर्ष 2007-8 में National Food Security Mission -NFSM की शुरुआत की गयी थी । national food security mission का मुख्य उदेश्य निम्नलिखित माध्यमों से चावल गेहू और दाल के उत्पादन में वृद्धि करना है ।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत उत्पादन क्षेत्र का विस्तार और उत्पादकता में वृद्धि
- मिटी की उर्वरता को बरकार करना
- श्रमिकों को रोजगार के अवसर पैदा करना
- कृषि स्तर की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना ।
इसे भी पढ़े – Uttar Pradesh Vidhwa Pension Yojana 2021- विधवा पेंशन योजना
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का लक्ष्य
इस योजना का मुख्य लक्षा सुस्थिर आधार पर गेहू चावल और डालो की उत्पादकता में बढ़त लाना जिससे हमारे भारत देश में खाद्य सुरक्षा की स्थिति को सुनिश्चित किया जा सके इसका द्र्स्तिकोण समुन्नत प्रौद्योगिकी के प्रसार एवं कृषि प्रबंधन पहल के माधयम से इन फसलों के उत्पादन में व्याप्त अन्तर को दूर करना है यही national food security mission (NFSM)का मुख्य लक्ष्य है ।
National Food Security Mission के मुख्य घटक
national food security mission के मुख्य तीन घटक होंगे –
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत -चावल
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत – गेहू
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन – दलहन national food security mission के लिए 11 वी पंचवर्षीय योजना के समय 2007-8 से 2011-12 के लिए वित्तीय निहितार्थ 4882.48 करोड़ रूपए की होगी इसके लिए लाभार्थी किसान उन जमीन पर शुरू की गयी गतिविधियों पर आने वाली कुल लागत का 50% प्रतिशत भाग का वहन/ भरपाई करेगी अर्थात उन्हें आधा हिस्सा देना होगा ।
लाभार्थी किसान इसके लिए बैंक से ऋण भी प्राप्त कर सकते है ऐसी स्थिति में किसानो को दी जाने वाली सब्सिडी की राशि बैंको को जारी की जाएगी ।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत शामिल किये गए राज्य –
- चावल के लिए शामिल किये गए राज्य – इसके अंतर्गत 14 राज्यों के 142 जिलों जिसमे आंध्र प्रदेश , असम, विहार , छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , उड़ीसा , उत्तर प्रदेश आदि राज्य शामिल किये गए है
- गेहू के लिए शामिल किये गए राज्य – इसके अंतर्गत 9 राज्यों क्र 142JILE जिसमे पंजाब , हरियाणा , विहार , राजस्थान , मध्य प्रदेश , गुजरात , पश्चिम बंगाल , उत्तर प्रदेश आदि शामिल किये गए है
- दलहन के लिए शामिल किये गए राज्य – इसके अंतर्गत 16 राज्यों के 468 जिले जिसमे आंध्रा प्रदेश , विहार , छतीसगढ़ , गुजरात , कर्नाटक , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , उड़ीसा , राजस्थान , तमिलनाडु ,PANJAB , हरियाणा , उत्तर प्रदेश आदि राज्य शामिल किये गए है ।
national food security mission के अंर्तगत इन जिलों के 20 मिलियन हेक्टेयर धान के क्षेत्र , 13 मिलियन हेक्टेयर गेहू के क्षेत्र और 4.5 मिलियन हेक्टेयर दलहन के क्षेत्र शामिल किये गए है जो धान गेहू के कुल बुआई क्षेत्र का 50% प्रतिशत है दलहन के लिए अतिरिक्त 20% प्रतिशत क्षेत्र का सृजन किया जाता है ।
NFSM योजना के अंतर्गत किसानो को अनुदान पर दी जाने वाली सुविधाएं –
- अनुदानित राशि –
- धान –
संकुल प्रत्यक्षण
बीज वितरण – संकर धान -5000 रूपए / किवंटल
अधिक उपजशील प्रभेद HYV-1000 रूपए / किवंटल
- दलहन –
संकुल प्रत्यक्षण
बीज वितरण – अधिक उपजशील प्रभेद HYV -2500 रूपए / किवंटल
- मोटे अनाज –
संकुल प्रत्यक्षण-
संकर प्रभेद – 5000 रूपए / किवंटल
अधिक उपजशील प्रभेद HYV 1500 रूपए / किवंटल
National Food Security Mission के लाभ –
- क्षेत्र विस्तार और उत्पादकों विर्धि के माध्यम से लक्षित फसलों के उत्पादन में सतत वृद्धि ।
- व्यक्तिगत कृषि स्तर पर मिटटी की उर्वरता और उत्पादकता की बहाली ।
- कृषि स्तर की शुद्ध आय में वृद्धि ।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में आवेदन कैसे करे –
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में ऑनलाइन आवेदन तथा ऑफलाइन आवेदन घर बैठे आप कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा आधिकारिक बेवसाइट पर जाने के बाद आपको वह पर पूरी इंफोर्मेशन सही सही देना होगा ।
किसान हेल्प लाइन नंबर – 18001801551
वेबसाइट – https;//www.nfsm.gov.in
1 thought on “NATIONAL FOOD SECURITY MISSION राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन”