Kela ki kheti : जाने केला की खेती का उन्नत तरीका

Kela ki kheti :- केला एक प्रकार का नगदी फसल होता है इसके भाव बाजार में काफी ठीक मिल जाते हैं और केले की बिक्री साल के 12 महीने होती है इस हिसाब से देखा जाए तो क्या लेकर खेती किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है यदि केले की खेती में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे अच्छी कमाई की जा सकती है आज हम आप लोगों को upagriculture.co.in के माध्यम से केले की खेती में उत्पादन बढ़ाने के टिप्स के बारे सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे |

केला की खेती ( Kela ki kheti ) के लिए उपयुक्त भूमि का चयन:-

दोस्तों केले की खेती करने के लिए मिट्टी का चुनाव करना अति आवश्यक होता है केले की खेती के लिए पोषक तत्वों से युक्त भूमि का चयन करना चाहिए और खेती करने से पहले भूमि की मिट्टी की जांच अवश्य कर लेना चाहिए जिस भूमि पोषक तत्वों की कमी पता चल सके और उसे पूरा किया जा सके जिसे बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सके वैसे तो अकेले की खेती के लिए चिकनी बलुई की मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है |

Kela ki kheti

जिसके पीएच मान 6 से 7.5 के बीच होना चाहिए ज्यादा अम्लीय या चरिया मिट्टी में इसकी खेती नहीं करना चाहिए केले की खेती करते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस खेत में आप पहले की खेती कर रहे हैं वहां पर जल भराव की समस्या ना उत्पन्न होती है |

केला की खेती( Kela ki kheti ) के लिए उपयुक्त जलवायु:-

केला एक प्रकार का उष्णकटिबंधीय फसल होता है जिसकी खेती के लिए 13 डिग्री से -38 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान माना जाता है इसकी फसल 75 से 85% की सापेक्ष आद्रता में अच्छी तरह से बढ़ती है |

इसे भी पढ़े :- Ragi ki kheti | रागी की उन्नत खेती कैसे करे जाने सम्पूर्ण जानकारी

केला की खेती के लिए उन्नत किस्मो का चयन :-

इस समय केला की खेती करने के लिए विभिन्न प्रकार की उन्नत किस्म उपलब्ध है इसमें सिंगापुरी के रोबेस्टा नस्ल के Kela ki kheti करना बेहतर माना जाता है इन किस्म में केले की अधिक पैदावार मिलती है और इसके अलावा भी ड्वार्फ, हरी छाल, सालभोग,अल्पान तथा पुवन इत्यादि प्रजातियां भी अच्छी मानी जाती हैं।

केले की खेती के लिए खेत की तैयारी कैसे करें :-

केला की खेती करने से पहले डेचा लोबिया खाद फसल की खेती करनी चाहिए क्योंकि यह मिट्टी के लिए खाद का काम करती है इसकी खेती करने के लिए खेत तैयार करने के लिए खेत की दो से तीन बार जूताई कर लेना चाहिए उसके बाद कुछ दिनों के लिए खुला छोड़ देना चाहिए और जब खेती मिट्टी दिखाई देने लगे तो मिट्टी के ढेले को तोड़ने के लिए रोटावेटर या हैरो का उपयोग करें और खेत की मिट्टी को समतल कर दें जिस खेत में जल भराव की समस्या महत्वपूर्ण हो और फसल खराब होने से बच सके मिट्टी तैयार करते समय एफवाईएम की आधा खुराक डालकर मिट्टी में अच्छी तरह से मिला देना चाहिए |

केले की खेती में पौधारोपण के लिए कैसे तैयार करें गद्दे :-

Kela ki kheti

केले के पौधों का रोपण करने के लिए 45 * 45 * 45 सेंटीमीटर के आकार के गड्ढो की आवश्यकता होती है प्रत्येक काटो में 10 किलो सड़ी हुई गोबर के साथ 250 ग्राम खली और 20 ग्राम कार्गो फ्यूल ऑन कमेटी में मिलाकर गड्ढे में डाल देना चाहिए तैयार किये गए गड्ढे को कुछ दिनों के लिए खुला छोड़ देना चाहिए जिससे गड्ढे में धूप लग सके और हानिकारक कीट नष्ट हो सके परंतु या ध्यान रहे की खेत की मिट्टी नमकीन या चरिया है और पीएच मान 8 से अधिक है तो गड्ढे के मिश्रा में संशोधन करते हुए कार्बनिक पदार्थ मिला देना चाहिए |

इसे भी पढ़े :- रामदाना की खेती से कम पानी और कम मेहनत से कमाए अच्छा मुनाफा

केला की खेती में प्रयुक्त खाद्य और उर्वरक की मात्रा :-

बरसात का मौसम शुरू होने से पहले गड्ढे खोदकर तैयार कर लेना चाहिए और खोदे गए गड्ढे में 8.15 किलो ग्राम नाफेड कंपोस्ट खाद 150 से 200 ग्राम नीम की खली 250 से 300 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट 200 ग्राम नाइट्रोजन 200 ग्राम पोटाश डालकर मिट्टी भर दें और समय से पहले को देंगे गड्ढे में केले के पौधे को लगा देना चाहिए इसके लिए हमेशा सेहतमंद पौधे लगाना चाहिए |

केले के पौधों की रोपाई का उपयुक्त समय :-

यदि आपके पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है तो पॉलीहाउस में टिश्यू कल्चर पद्धति से इसकी खेती वर्ष भर की जा सकती है महाराष्ट्र में इसकी खेती रोपाई के 1 महीने पहले अक्टूबर नवंबर का महीना महत्वपूर्ण माना जाता है |

केले की खेती में निराई – गुड़ाई की जरुरत :-

केले की खेती में नियमित रूप से निराई -गुडाई की आवश्यक होता है 5 महीने बाद प्रत्येक 2 महीने में नियमित रूप से निराई -गुडाई के बाद पौधों पर मिट्टी चढ़ाते रहना चाहिए और इसके अलावा भी खरपतवार को नस्ट करने के लिए खरपतवार नाशक जैसे ग्लिसर पैराक्वाट को आदि का उपयोग किया जा सकता है केले के पौधों के पास प्रत्येक गुड़ाई के बाद मिट्टी चढ़ाना अनिवार्य है |

केले की खेती से कितनी होगी कमाई :-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बीघा केले की खेती करने में लगभग ₹50000 की लागत आती है इसमें ₹200000 तक की बचत आसानी से की जा सकती है और यदि आपके पास उचित साधन उपलब्ध है तो साधनों का प्रयोग करके इसकी खेती की जाए तो अकेले के एक पौधे से लगभग 60 से 70 किलो तक की पैदावार प्राप्त की जा सकती है |

सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्न
केले की खेती कौन से महीने में की जाती है ?

अधिक मात्रा में उत्पादन प्राप्त करने के लिए केले की खेती जून जुलाई के महीने में की जाती है और यदि आप इसकी खेती अक्टूबर से नवंबर के महीने में करते हैं तो उत्पादन की मात्रा कम प्राप्त होती है |

1 एकड़ खेत में कितने किले के पौधे लगाए जा सकते हैं ?

एक एकड़ खेत में लगभग 1200 से 13 साल केले के पौधे लगाए जा सकता है केले के पौधे लगाने से पहले खोदे गए गड्ढे मे 8 किलो कंपोस्ट खाद 150 से 200 ग्राम नीम की खाली को अगस्त के महीने में गड्ढे में डालकर के पौधे लगा देना चाहिए |

केले का पौधा 1 साल में कितनी बार फल देता है ?

केले का पौधा 1 साल में दो से तीन बार फल देता है |

Leave a Comment